बांका: जिले में लगातार बढ़ते अपराध से लोग परेशान हैं. लेकिन पुलिस अपराध रोकने में विफल साबित हो रही है. वहीं कटोरिया प्रखंड के बड़वासिनी पंचायत के उपमुखिया विनोद यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
उपमुखिया की गोली मारकर हत्या
दरअसल, घटना कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग पर बड़वासनी गांव के पास पानी टंकी के नजदीक की है. जहां बड़वासनी पंचायत के उपमुखिया विनोद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक उपमुखिया कटोरिया थाना क्षेत्र के हिंडोलावरन गांव का रहने वाला था.
पहले से छुपे थे अपराधी
बताया जाता है कि उपमुखिया ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर के रूप मरीजों का इलाज करता था. बुधवार रात वह बड़वासनी से मरीज का इलाज कर अपने टीवीएस बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान बड़वासनी गांव के पानी टंकी के पास पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मारकर विनोद की हत्या कर दी.
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
गोली की आवाज सुनकर बड़वासनी गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल के पास यात्री शेड में शराब की बोतल और गिलास फेंकी हुई थी. हत्यारे उपमुखिया को गोली मारकर आल्टो कार पर सवार होकर बांका की ओर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने घटना की सूचना कटोरिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मेहताब आलम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने सहयोगी अनि महेश झा, रंजीत कुमार, अनिल कुमार, सअनि भूषण सिंह, विपिन यादव के साथ घटनास्थल पर जाने के लिए निकले. लेकिन ग्रामीणों ने जख्मी उपमुखिया को अस्पताल ले जा रही थी. इस दौरान पुलिस रास्ते से ही जख्मी को साथ लेकर अस्पताल लौट गई. जहां चिकित्सक एसडी मंडल ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.