बांका: बिहार के बांका में एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है. धोखाधड़ी से तनाव में आकर युवक ने यह कदम उठाया है. मामला जिले के बिरनिया पंचायत के नीलकोठी गांव का है. युवक नीलकोठी निवासी जत्तन चौधरी का पुत्र 26 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ पिंटू चौधरी बताया जा रहा है.
स्वयं सहायता समूह से लिए पैसे: मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पत्नी जीविका स्वयं सहायता समूह की ग्रुप लीडर है. उससे गांव के ही हीरा पंजियारा नामक युवक ने अधिक ब्याज देने के नाम पर ग्रुप से 10 लाख से भी अधिक की निकासी करा ली थी. पहले तो समय पर हीरा पंजियारा द्वारा रुपया वापस किया गया.
महिलाओं द्वारा रूपये की मांग: हालांकि बीते तीन महीने से पैसा देना बंद कर दिया गया था. समूह से जुड़ी अन्य महिलाओं द्वारा ग्रुप लीडर पर रुपये वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा था. प्रतिदिन घर आकर ग्रुप से जुड़ी महिलाओं द्वारा रुपये की मांग करने पर युवक तनाव में आ गया.
युवक को देवघर रेफर कर दिया: ऐसे में दोपहर को उसने खाना खाया और उसके बाद आत्महत्या करने की कोशिश की. इस बात की जानकारी मिलते ही घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सा प्रभारी एके सिंहा ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. इलाजरत युवक की स्थिति चिंताजनक बन गई है.
छात्र ने किया था सुसाइड: बता दें कि जिले में सुसाइड के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कुछ महीने पहले भी जिले के शहरी क्षेत्र के मलिक टोला स्थित जमीर लॉज में इंटर के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. युवक की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के सुपहा गांव निवासी सीताराम दास के 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई थी.
इसे भी पढ़े- बांका: छात्र ने की आत्महत्या, शव के पास से बरामद हुआ सुसाइड नोट