बांका: बांका में एक दामाद को देसी कट्टा लहराना महंगा पड़ गया. बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में अपनी पत्नी की विदाई कराने ससुराल आए युवक को पुलिस ने देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि युवक ससुराल में देसी कट्टा लेकर दहशत फैला रहा था. इसके बाद ससुराल वालों ने पकड़ कर दामाद को देसी कट्टा के साथ पुलिस के हवाले कर दिया.
विवाद के कारण मायके में थी पत्नी: गिरफ्तार युवक शंभूगंज थाना क्षेत्र के चुटिया गांव निवासी मो. रजाउद्दीन उर्फ मोनू है. मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को मो. रजाउद्दीन ससुराल भीखनपुर आया, जहां उसके ससुर जमशेद मंसूरी और पत्नी से कहासुनी हुई. इसी पर युवक देसी कट्टा निकालकर लहराने लगा.
ससुराल वालों ने दामाद को भेजा जेल: इस बात से आक्रोशित होकर ससुराल पक्ष के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना के बाद अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो दामाद को हथियार के साथ पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर अमरपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि युवक के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ है. फिहलाल ससुराल वालों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"मो. रजाउद्दीन उर्फ मोनू को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. युवक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है."- बिनोद कुमार, अमरपुर थानाध्यक्ष
पढ़ें: Buxar Crime : देसी कट्टा के साथ पुलिस गिरफ्त में आया युवक निकला रंगदार, CCTV फुटेज हो रहा वायरल