बांका: बिहार के बांका में गोलीबारी हुई है. जहां आपसी वर्चस्व की लड़ाई में गोली चलने से युवक जख्मी हुआ है. गंभीर अवस्था में जख्मी युवक को भागलपुर के मायागंज स्थल में भर्ती कराया गया है. वहीं, वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अचानक का कई राउंड गोलीबारी होने लगी. जिससे अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर 13 लोगों को हिरासत में लिया है. घटना शुक्रवार देर रात की है.
वर्चस्व की लड़ाई में युवक को गोली मारी: रजौन प्रखंड अंतर्गत परधड़ी-लकड़ा पंचायत के बाराटीकर गांव की ये घटना है. युवक की पहचान राकेश यादव के रूप में हुई है. गोली उसके पेट में लगी है. गोली लगने के बाद राकेश यादव को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. जख्मी राकेश ने बताया कि इस दौरान अचानक गांव के ही नवीन यादव ने मेरे ऊपर गोली चला दी.
क्या बोले रजौन थानाध्यक्ष?: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाराटीकर गांव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अचानक कई राउंड गोलीबारी होने लगी. जिससे एक पक्ष के बाराटीकर गांव निवासी राकेश यादव के पेट में गोली लग गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया. इसके बाद 112 पुलिस वाहन से गंभीर अवस्था में पुलिस द्वारा रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राकेश यादव को भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल राकेश यादव को रेफर कर दिया.
"आपसी वर्चस्व की लड़ाई में राकेश यादव को गोली लगी है. जिसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जख्मी के फर्द बयान के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी"- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, रजौन थाना
ये भी पढ़ें: बांका में नाले को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में मां-बेटी घायल, हाथ में फरसा लेकर धमकाने का वीडियो वायरल