बांका: बिहार के बांका में गोलीबारी का मामला सामने आया है. दरअसल, जमीन विवाद रिश्तेदारों के बीच ही गोलीबारी की घटना हुई. जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के बल्लिकित्ता गांव में जमीन विवाद के कारण सगे चाचा ने अपने भतीजे को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद उसे अविलंब परिजन अस्पताल लेकर भागे. घायल युवक को फिलहाल जेएलएएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जख्मी युवक की पहचना दीपक कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : बांका में प्रखंड प्रमुख को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में JLNMCH में भर्ती
जमीन विवाद के कारण मारी गोली : मामले को लेकर जख्मी दीपक कुमार के पिता मनोज कुमार ने बताया कि वह तीन भाई हैं. उनका वर्षों से जमीन को लेकर सगे भाई रंजन कुमार से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण वह अपने ससुराल में रहता आ रहा है. शुक्रवार को वह अपने पुत्र दीपक के साथ अपने घर बल्लिकित्ता गांव आया था. तभी उनका भाई रंजन कुमार गाली गलौज करने लगा. पीड़ित पिता ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाता. तब तक रंजन कुमार अपने कमर से पिस्टल निकालकर उनके पुत्र दीपक को गोली मार दी.
जख्मी युवक जेएलएनएमसीएच रेफर : गोली लगने के बाद गंभीर स्थिति में बेटे को लेकर पिता उपचार के लिए अमरपुर स्थित रेफरल अस्पताल गए. वहां डॉक्टर दिप्ती सिन्हा, अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी तथा डॉक्टर नवल किशोर साह ने जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.
"हमलोग तीन भाई हैं. मेरा वर्षों से जमीन को लेकर सगे भाई रंजन कुमार से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण मैं अपने ससुराल में रहता हूं. पुत्र दीपक के साथ अपने घर बल्लिकित्ता गांव आया था. तभी भाई रंजन कुमार गाली गलौज करने लगा और अचानक मेरे बेटे को गोली मार दी" -मनोज कुमार, जख्मी के पिता