ETV Bharat / state

Banka Crime: जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, घर से बुलाकर बदमाशों ने वारदात को दिया गया अंजाम - ETV bharat News

बांका में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा गांव की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजन से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में गोली मारकर हत्या
बांका में गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 4:17 PM IST

बांका:बिहार के बांका से बड़ी खबर आ रही है. घर से बुलाकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा गांव की है. बुधवार की देर रात वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान मैनमा ग्राम निवासी 40 वर्षीय पुत्र सदानंद दास के रूप में की गई है. सूचना मिलने पर प्रभारी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दारोगा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सदानंद दास को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Banka News: बांका में जमीन विवाद में युवक की हत्या, जलमीनार की सीढ़ी से लटकाया शव

2 कठ्ठा जमीन के लिए चल रहा था विवाद: घटना के संबंध में मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि पड़ोसी अनिल दास से पिछले 2 वर्ष से लगभग 2 कठ्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार की रात्रि को सभी खाना खाकर सोने जा रहे थे. इस दौरान गांव के योगेंद्र दास और पवन कुमार उसके पति को बुलाकर गांव की ओर लेकर चले गए.

सीने में गोली मारकर हत्यारे हो गए फरार: पत्नी मीना देवी ने बताया कि कुछ अनहोनी होने की आशंका होने पर कुछ देर बाद वह अपने पुत्र को पीछे से देखने भेजी. इस दौरान रास्ते में पूर्व से घात लगाए बैठे अनिल दास का पुत्र राहुल दास, ढ़ोरिया दास ने रास्ता रोककर गाली गलौज करने लगा. सदानंद के विरोध करने पर ढ़ोरिया दास ने उसके पति के सीने में गोली मार दी और भाग गए.

"जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. मृतक के परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है." - सुबोध कुमार राव, इंस्पेक्टर

गांव में बुलाई गई थी पंचायत: ग्रामीणों ने बताया कि सदानंद दास और अनिल दास के बीच जमीन विवाद को लेकर गांव के ठाकुरबाड़ी में कई बार पंचायती भी बुलाई गई थी. उस पंचायत में गांव के अन्य लोग भी मौजूद थे. इधर सदानंद दास की मौत के बाद पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की और घटना की जानकारी ली. बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

बांका:बिहार के बांका से बड़ी खबर आ रही है. घर से बुलाकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा गांव की है. बुधवार की देर रात वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान मैनमा ग्राम निवासी 40 वर्षीय पुत्र सदानंद दास के रूप में की गई है. सूचना मिलने पर प्रभारी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दारोगा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सदानंद दास को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Banka News: बांका में जमीन विवाद में युवक की हत्या, जलमीनार की सीढ़ी से लटकाया शव

2 कठ्ठा जमीन के लिए चल रहा था विवाद: घटना के संबंध में मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि पड़ोसी अनिल दास से पिछले 2 वर्ष से लगभग 2 कठ्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार की रात्रि को सभी खाना खाकर सोने जा रहे थे. इस दौरान गांव के योगेंद्र दास और पवन कुमार उसके पति को बुलाकर गांव की ओर लेकर चले गए.

सीने में गोली मारकर हत्यारे हो गए फरार: पत्नी मीना देवी ने बताया कि कुछ अनहोनी होने की आशंका होने पर कुछ देर बाद वह अपने पुत्र को पीछे से देखने भेजी. इस दौरान रास्ते में पूर्व से घात लगाए बैठे अनिल दास का पुत्र राहुल दास, ढ़ोरिया दास ने रास्ता रोककर गाली गलौज करने लगा. सदानंद के विरोध करने पर ढ़ोरिया दास ने उसके पति के सीने में गोली मार दी और भाग गए.

"जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. मृतक के परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है." - सुबोध कुमार राव, इंस्पेक्टर

गांव में बुलाई गई थी पंचायत: ग्रामीणों ने बताया कि सदानंद दास और अनिल दास के बीच जमीन विवाद को लेकर गांव के ठाकुरबाड़ी में कई बार पंचायती भी बुलाई गई थी. उस पंचायत में गांव के अन्य लोग भी मौजूद थे. इधर सदानंद दास की मौत के बाद पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की और घटना की जानकारी ली. बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.