ETV Bharat / state

बांका: सरकारी कार्यालयों में कोरोना का कहर, स्थानीय लोगों में दहशत - सरकारी कार्यालयों में कोरोना का कहर

बांका में सरकारी कार्यालयों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कटोरिया और चांदन प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को 22 कोरोना मरीज मिले हैं. जिससे लोगों में दहशत है.

banka
सरकारी कार्यालयों पर कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:28 PM IST

बांका (कटोरिया): जिले के कई प्रखंड के सरकारी कार्यालयों में अब कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बैंक, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, आरटीपीएस और पुलिस स्टेशन में भी अब इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिससे सभी कर्मी दहशत में हैं. कटोरिया थाना और चांदन ब्लॉक के आधा दर्जन से ज्यादा कर्मी जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई. जिसके बाद कटोरिया और चांदन प्रखंड मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. बुधवार को बांका स्वास्थ्य विभाग ने 22 नए कोरोना संक्रमितों की सूची जारी की है. इनमें से 7 कटोरिया थाना और तीन प्रखंड कार्यालय सहित एक चांदन प्रखंड के मरीज हैं. जबकि एक मामला कटोरिया बाजार का है.

4 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक कटोरिया थाना में पदस्थापित 4 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले जयपुर थाना के भी एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जबकि रजौन के थानाध्यक्ष भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

सहायक अवर निरीक्षक की मौत
अमरपुर थाना के भी एक दारोगा और एक सहायक दारोगा के साथ 9 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से एक सहायक अवर निरीक्षक की मौत भी हो चुकी है. चांदन प्रखंड कार्यालय का एक डाटा ऑपरेटर भी संक्रमित पाया गया है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कटोरिया ब्लॉक के भी 3 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

स्थानीय लोगों में हड़कंप
कटोरिया में एक ही दिन में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले निकलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. कटोरिया बाजार और आसपास की स्थिति मंगलवार तक सामान्य थी. लेकिन जिस प्रकार बुधवार को 8 नए मामले सामने आए, उसने लोगों के बीच कोरोना महामारी को लेकर भय और दहशत का माहौल कायम कर लिया है.

बांका (कटोरिया): जिले के कई प्रखंड के सरकारी कार्यालयों में अब कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बैंक, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, आरटीपीएस और पुलिस स्टेशन में भी अब इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिससे सभी कर्मी दहशत में हैं. कटोरिया थाना और चांदन ब्लॉक के आधा दर्जन से ज्यादा कर्मी जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई. जिसके बाद कटोरिया और चांदन प्रखंड मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. बुधवार को बांका स्वास्थ्य विभाग ने 22 नए कोरोना संक्रमितों की सूची जारी की है. इनमें से 7 कटोरिया थाना और तीन प्रखंड कार्यालय सहित एक चांदन प्रखंड के मरीज हैं. जबकि एक मामला कटोरिया बाजार का है.

4 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक कटोरिया थाना में पदस्थापित 4 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले जयपुर थाना के भी एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जबकि रजौन के थानाध्यक्ष भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

सहायक अवर निरीक्षक की मौत
अमरपुर थाना के भी एक दारोगा और एक सहायक दारोगा के साथ 9 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से एक सहायक अवर निरीक्षक की मौत भी हो चुकी है. चांदन प्रखंड कार्यालय का एक डाटा ऑपरेटर भी संक्रमित पाया गया है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कटोरिया ब्लॉक के भी 3 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

स्थानीय लोगों में हड़कंप
कटोरिया में एक ही दिन में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले निकलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. कटोरिया बाजार और आसपास की स्थिति मंगलवार तक सामान्य थी. लेकिन जिस प्रकार बुधवार को 8 नए मामले सामने आए, उसने लोगों के बीच कोरोना महामारी को लेकर भय और दहशत का माहौल कायम कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.