बांकाः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. आए दिन नए लोग इसकी चपेट में आ रहे है. ताजा मामले में अमरपुर प्रखंड के एक गांव में पिता-पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद दोनों को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज शुरू कर दिया गया है.
सूरत से लौटने के बाद थे होम क्वारंटीन
जानकारी के अनुसार दोनों हाल ही में गुजरात के सूरत से लौटे थे. जिसके बाद दोनों को होम क्वारंटीन किया गया था. इस दौरान उनमें कोरोना के लक्षण दिखने पर दोनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जांच में दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
गांव में सभी की होगी स्क्रीनिंग
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभय प्रकाश सिन्हा ने कहा कि मरीजों के घर से 200 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. संक्रमित के आसपास के 50 घरों को सैनिटाइज किया गया. दर्जनभर लोगों को जांच के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया. मेडिकल टीम भेजकर गांव में सभी की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण वाले मरीजों का सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी.
डॉ. अभय प्रकाश सिन्हा ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की और जरूरी नहीं होने पर घर से नहीं निकलने की सलाह दी है.