ETV Bharat / state

कोरोना के चलते दम तोड़ रहा है लोहे का कुटीर उद्योग, सरकारी स्तर पर से भी नहीं मिल रही मदद - bihar latest news

चांदन प्रखंड में 300 से अधिक घरों में लोहे का सामान बनाने का कुटीर उद्योग कोरोना की वजह से दम तोड़ता नजर आ रहा है. लॉकडाउन के चलते पिछले 8 माह से सप्लाई चेन टूट चुका है और कच्चे माल की सप्लाई नहीं हो पा रही है. लॉकडाउन के कारण उपजे हालात से लोहारों की स्थिति दयनीय हो गई है. सरकारी स्तर पर भी मदद नहीं मिल पा रही है.

loharo_
loharo_
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 8:44 PM IST

बांकाः जिले के झारखंड सीमा से सटे चांदन प्रखंड में बड़े पैमाने पर लोहे का औजार बनाया जाता है. यहां के लोहारों की ओर से बनाए गए औजार की मांग बिहार और झारखंड के साथ-साथ बंगाल के शहरों में भी है. लेकिन घर-घर चलने वाले लोहे के औजार बनाने का यह कुटीर उद्योग कोरोना से उपजे हालात के बाद दम तोड़ता नजर आ रहा है.

loharo_
औजार बनाते कारीगर

पिछले 8 माह से लॉकडाउन के चलते सप्लाई चैन पूरी तरह से टूट चुकी है. देवघर से मिलने वाला कच्चा माल आना बंद हो गया है. वहीं व्यापारियों से गुलजार रहने वाले चांदन में वीरानगी छाई हुई है. लोहारों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद भी नहीं मिल पा रही है. जिससे इनके सामने परिवार चलाने तक की समस्या आन पड़ी है.

loharo_
औजार बनाते कारीगर

लॉकडाउन के चलते सप्लाई चेन टूटा
लोहार रतन कुमार शर्मा बताते हैं कि पिछले 8 माह से देवघर से कच्चे माल की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिस कारण औजार बनाने का काम पूरी तरह से ठप है. बस किसी तरह जिंदगी कट रही है. स्थिति यह है कि परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है. वहीं महेश कुमार शर्मा बताते हैं कि कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन के चलते सप्लाई चैन पूरी तरह से टूट चुकी है. कच्चे माल की उपलब्धता नहीं होने की वजह से छोटे-मोटे काम कर किसी तरह गुजारा चल रहा है. लोहार ने बताया कि चांदन में खल मुसल से लेकर घरों में उपयोग होने वाले तमाम तरह के लोहे का समान बनाया जाता है. अभी स्थिति यह है कि जो भी लोहे का सामान बनाते हैं, उसकी उचित कीमत नहीं मिल पाती है, जो कि सबसे बड़ी परेशानी है.

loharo_
औजार बनाते कारीगर

कोरोना काल में 200 रुपये भी कमाना मुश्किल
कारीगर डब्लू मिस्त्री ने बताया कि चांदन के घर-घर में लोहे का सामान बनाया जाता है. यहां खंती, कचिया, खल, मूसल, ताबा, कढ़ाई, चूल्हा सहित अन्य लोहे के औजार बनाए जाते हैं. कच्चा माल सही तरह से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. सामान तो बन रहा है. लेकिन व्यापारी सस्ते दर पर लेना चाहते हैं. स्थिति यह है कि अभी धान की खेती का समय है. उसी से संबंधित कुछ औजार बनाकर बमुश्किल 100 से 200 रुपये ही कमाई हो पाती है.

पेश है खास रिपोर्ट

सरकारी स्तर पर नहीं मिल रही मदद
अपने पिता के काम में हाथ बढ़ाने वाले सोनू कुमार शर्मा बताते हैं कि लॉकडाउन के चलते 70 हजार से अधिक का माल फंस गया है. व्यापारी लागत से भी सस्ते दर पर सामान लेना चाहते हैं. जो की पूरी तरह से घाटे का सौदा है. जब हालात बेहतर थे तो रोजाना 800 से 1000 रुपये तक की कमाई हो जाती थी. अब 200 रुपये की कमाई कर पाना भी मुश्किल है. सरकारी स्तर पर भी कोई मदद नहीं मिल पा रहा है.

loharo_
औजार बनाता कारीगर

आर्थिक मदद देने के लिए नहीं है दिलचस्पी
आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन कुशल कारीगरों को मदद पहुंचाने के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. चांदन प्रखंड के प्रमुख रवीश कुमार ने बताया कि कोरोना की वजह से इन लोहारों की स्थिति दयनीय हुई है. कच्चा माल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उनके स्तर से इन लोहारों की मदद के लिए कोई पहल नहीं की गई है.

loharo_
औजार बनाता कारीगर

किसी को नहीं रहने दिया जाएगा बेरोजगार
वहीं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल भी सरकार का ही गुणगान करते नजर आए. आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोहारों के नाम पर सिर्फ यही बताया कि किसी को बेरोजगार रहने नहीं दिया जाएगा. इनको आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी और हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया जाएगा.

बांकाः जिले के झारखंड सीमा से सटे चांदन प्रखंड में बड़े पैमाने पर लोहे का औजार बनाया जाता है. यहां के लोहारों की ओर से बनाए गए औजार की मांग बिहार और झारखंड के साथ-साथ बंगाल के शहरों में भी है. लेकिन घर-घर चलने वाले लोहे के औजार बनाने का यह कुटीर उद्योग कोरोना से उपजे हालात के बाद दम तोड़ता नजर आ रहा है.

loharo_
औजार बनाते कारीगर

पिछले 8 माह से लॉकडाउन के चलते सप्लाई चैन पूरी तरह से टूट चुकी है. देवघर से मिलने वाला कच्चा माल आना बंद हो गया है. वहीं व्यापारियों से गुलजार रहने वाले चांदन में वीरानगी छाई हुई है. लोहारों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद भी नहीं मिल पा रही है. जिससे इनके सामने परिवार चलाने तक की समस्या आन पड़ी है.

loharo_
औजार बनाते कारीगर

लॉकडाउन के चलते सप्लाई चेन टूटा
लोहार रतन कुमार शर्मा बताते हैं कि पिछले 8 माह से देवघर से कच्चे माल की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिस कारण औजार बनाने का काम पूरी तरह से ठप है. बस किसी तरह जिंदगी कट रही है. स्थिति यह है कि परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है. वहीं महेश कुमार शर्मा बताते हैं कि कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन के चलते सप्लाई चैन पूरी तरह से टूट चुकी है. कच्चे माल की उपलब्धता नहीं होने की वजह से छोटे-मोटे काम कर किसी तरह गुजारा चल रहा है. लोहार ने बताया कि चांदन में खल मुसल से लेकर घरों में उपयोग होने वाले तमाम तरह के लोहे का समान बनाया जाता है. अभी स्थिति यह है कि जो भी लोहे का सामान बनाते हैं, उसकी उचित कीमत नहीं मिल पाती है, जो कि सबसे बड़ी परेशानी है.

loharo_
औजार बनाते कारीगर

कोरोना काल में 200 रुपये भी कमाना मुश्किल
कारीगर डब्लू मिस्त्री ने बताया कि चांदन के घर-घर में लोहे का सामान बनाया जाता है. यहां खंती, कचिया, खल, मूसल, ताबा, कढ़ाई, चूल्हा सहित अन्य लोहे के औजार बनाए जाते हैं. कच्चा माल सही तरह से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. सामान तो बन रहा है. लेकिन व्यापारी सस्ते दर पर लेना चाहते हैं. स्थिति यह है कि अभी धान की खेती का समय है. उसी से संबंधित कुछ औजार बनाकर बमुश्किल 100 से 200 रुपये ही कमाई हो पाती है.

पेश है खास रिपोर्ट

सरकारी स्तर पर नहीं मिल रही मदद
अपने पिता के काम में हाथ बढ़ाने वाले सोनू कुमार शर्मा बताते हैं कि लॉकडाउन के चलते 70 हजार से अधिक का माल फंस गया है. व्यापारी लागत से भी सस्ते दर पर सामान लेना चाहते हैं. जो की पूरी तरह से घाटे का सौदा है. जब हालात बेहतर थे तो रोजाना 800 से 1000 रुपये तक की कमाई हो जाती थी. अब 200 रुपये की कमाई कर पाना भी मुश्किल है. सरकारी स्तर पर भी कोई मदद नहीं मिल पा रहा है.

loharo_
औजार बनाता कारीगर

आर्थिक मदद देने के लिए नहीं है दिलचस्पी
आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन कुशल कारीगरों को मदद पहुंचाने के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. चांदन प्रखंड के प्रमुख रवीश कुमार ने बताया कि कोरोना की वजह से इन लोहारों की स्थिति दयनीय हुई है. कच्चा माल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उनके स्तर से इन लोहारों की मदद के लिए कोई पहल नहीं की गई है.

loharo_
औजार बनाता कारीगर

किसी को नहीं रहने दिया जाएगा बेरोजगार
वहीं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल भी सरकार का ही गुणगान करते नजर आए. आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोहारों के नाम पर सिर्फ यही बताया कि किसी को बेरोजगार रहने नहीं दिया जाएगा. इनको आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी और हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.