बांका: अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरको गांव में कचरा फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए. मारपीट के पीछे का कारण एक दुकानदार के द्वारा दूसरे दुकानदार के आगे लगातार कचरा फेंका जा रहा था. जिसका विरोध करने पर दोनों दुकानदार सहित उसका परिवार एक-दूसरे पर हमला कर दिया.
वहीं, एक पक्ष के प्रकाश पोद्दार, विनीत पोद्दार, माना देवी, मनीषा देवी और दूसरे पक्ष से मिथुन कुमार, प्रदीप साह और चमकलाल साह घायल हुए हैं. वहीं, बात आगे बढ़ते देख ग्रामीणों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी. मौके पर अमरपुर थाना की पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अमरपुर अस्पताल भेजा.
भरको गांव में दो पक्षों के हुई मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. जिसमें महिला भी शामिल हैं. प्रथम पक्ष के प्रकाश पोद्दार ने बताया कि भरको गांव स्थित युको बैंक के समीप ज्वेलरी की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उसके दुकान के समीप ही बल्लिकित्ता गांव निवासी मिथुन कुमार की ज्वेलरी की दुकान है. दुकानदार मिथुन अपने दुकान का कुड़ा मेरे दुकान के आगे डाल देता था. जिसका विरोध करने पर मिथुन कुमार सहित लोग लोहे की सरिया एवं डंडे से प्रहार करते हुए घायल कर दिया.
वहीं, दूसरे पक्ष से घायल मिथुन कुमार ने बताया कि उसका दुकान भरको गांव में है. प्रकाश पोद्दार भरको गांव से दुकान हटाने का दबाव बनाता था. दुकान नहीं हटाने पर प्रकाश पोद्दार सहित पांच से छह लोग लाठी डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया.
पढ़ें: बांका मंडल कारा का IG ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने दिया है आवेदन
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि भरको में दो दुकानदारों के बीच मारपीट की घटना हुई है. जिसमें घायल लोगों को पुलिस के वाहन से ही इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कराया जा रहा है. सत्यापन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं.