बांका (रजौन): जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत चिलकावर असौता पंचायत अंतर्गत चिलकावर मांझी टोले में मंगलवार को घोलटी मंडल के 15 वर्षीय बेटे बादल मंडल पर मिट्टी की दीवार गिर गई. जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार उस टोले में गली-गली विकास योजना के तहत नाला निर्माण का कार्य चल रहा था.
बारिश होने से दीवार कमजोर
मृतक के घर के पास नाला की खुदाई करने की वजह से और लगातार बारिश होने से दीवार कमजोर हो गयी थी. साथ ही दीवार के नीचे पानी जमा था. उसी दीवार के बगल में बच्चा सो रहा था. तभी अचानक दीवार उस पर गिर गई. जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मुआवजा के लिए हंगामा
इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. ग्रामीण और परिजनों ने कुछ देर तक मुआवजा के लिए हंगामा किया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.