बांका : बिहार के बांका में खेल के दौरान पोखर में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई. हादसे का समाचार सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. मामला बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत का है, जहां दुर्गापुर गांव में बच्चे की डूबकर मौत हो गई. बच्चा गांव के बीचों-बीच स्थित पोखर के किनारे खेल रहा था तभी उसे लोगों ने डूबते हुए देखा.
ये भी पढ़ें- Patna News: गांधी घाट पर गंगा में डूबने से बच्चे की मौत, SDRF की टीम ने शव को निकाला
बांका में डूबने से बच्चे की मौत : हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चे के माता-पिता दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया. जानकारी के अनुसार अनंत सिंह के सात वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार अपने साथी दो-तीन बच्चों के साथ गांव के बीचों-बीच स्थित सरकारी पोखर के किनारे खेल रहा था कि अचानक अनमोल कुमार पोखर में डूब गया.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित : आसपास के लोगों ने बच्चों को डूबते देखा तो युवकों ने पोखर में कूदकर बच्चे को तो पोखर से बाहर निकाल लिया था, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. मौके पर परिजन व स्थानीय लोगों ने घरेलू चिकित्सक के पास लेकर गये जहां चिकित्सक ने जांच के बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
गांव में पसरा मातम : मृत बालक अपने तीन भाई बहनों में से सबसे छोटा था. घर का काफी दुलारा था. इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने कागजी खानापूर्ति पूरा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार के घर ग्रामीणों का तांता लग गया.