ETV Bharat / state

बांका: मुख्यमंत्री वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन, कार्यकर्ताओं को किया गया संबोधित - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

जिले में विधानसभा चुनाव को देखते हुए वर्चुअल सम्मेलन का आयोन किया गया. इसके तहच मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर से चुनावी सभा का आयोजन किया जाना है.

chief minister virtual conference organized
मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:39 AM IST

बांका: बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल सम्मेलन के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जेडीयू कार्यालय परिसर में जेडीयू के विधानसभा प्रत्याशी जयंत राज कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की संवाद को सुना. मुख्यमंत्री ने वर्चुअल सम्मेलन के तहत दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रामविलास पासवान से उनका निजी संबंध था, इनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है.
रामविलास पासवान के निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में क्षति
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामविलास पासवान के निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में आपूर्णय क्षति हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर से चुनावी सभा का आयोजन किया जाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल मे विधानसभा चुनाव के दौरान सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है. उन्होंने कार्यकर्ता समेत आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनने की अपील की.

chief minister virtual conference organized
मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन
कई योजनाओं पर किया गया कार्यमुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बताया कि 2005 से बिहार के लोगों ने बिहार की सत्ता पर उन्हें बैठाया है. वहीं तब से लेकर लगातार उनकी सरकार बिहार का नेतृत्व कर रही है. इस दौरान बिहार में तेजी से विकास का कार्य हुआ है. इसके साथ ही ग्रामीण सड़कों को शहरी सड़कों से जोड़ना, सात निश्चय योजना के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था, किसानों के लिए फसल बीमा योजना, किसान सम्मान योजना आदि अनेकों योजनाओं को पूरा किया गया है. योजनाओं के बारे में अवगत कराने का निर्देशमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’ का नारा बुलंद करने को कहा. उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर आम लोगों को बिहार सरकार की चल रहे योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाए. इस अवसर पर अमरपुर के विधायक जनार्धन मांझी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विमल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मनीष कुमार झा, भाजपा से गौतम मोदी, अरविंद यादव, कृष्णानंद कापरी, अमृत कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता और आमलोग उपस्थित रहें.

बांका: बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल सम्मेलन के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जेडीयू कार्यालय परिसर में जेडीयू के विधानसभा प्रत्याशी जयंत राज कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की संवाद को सुना. मुख्यमंत्री ने वर्चुअल सम्मेलन के तहत दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रामविलास पासवान से उनका निजी संबंध था, इनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है.
रामविलास पासवान के निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में क्षति
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामविलास पासवान के निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में आपूर्णय क्षति हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर से चुनावी सभा का आयोजन किया जाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल मे विधानसभा चुनाव के दौरान सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है. उन्होंने कार्यकर्ता समेत आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनने की अपील की.

chief minister virtual conference organized
मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन
कई योजनाओं पर किया गया कार्यमुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बताया कि 2005 से बिहार के लोगों ने बिहार की सत्ता पर उन्हें बैठाया है. वहीं तब से लेकर लगातार उनकी सरकार बिहार का नेतृत्व कर रही है. इस दौरान बिहार में तेजी से विकास का कार्य हुआ है. इसके साथ ही ग्रामीण सड़कों को शहरी सड़कों से जोड़ना, सात निश्चय योजना के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था, किसानों के लिए फसल बीमा योजना, किसान सम्मान योजना आदि अनेकों योजनाओं को पूरा किया गया है. योजनाओं के बारे में अवगत कराने का निर्देशमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’ का नारा बुलंद करने को कहा. उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर आम लोगों को बिहार सरकार की चल रहे योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाए. इस अवसर पर अमरपुर के विधायक जनार्धन मांझी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विमल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मनीष कुमार झा, भाजपा से गौतम मोदी, अरविंद यादव, कृष्णानंद कापरी, अमृत कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता और आमलोग उपस्थित रहें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.