बांका (कटोरिया): जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत जमदाहा बाजार स्थित प्रसिद्ध ठाकुरबाड़ी यानी श्रीश्री 108 पतित पावन राधा कृष्ण मंदिर में रविवार को ठाकुर जी का भव्य पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ. यहां ठाकुर जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया. साथ ही छप्पन भोग का प्रसाद भी लगा.
एसपी ने की पूजा
ठाकुरबाड़ी परिसर में दिनभर उत्सवी माहौल बना रहा. बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता भी जमदाहा ठाकुरबाड़ी पहुंचे और उन्होंने यहां मत्था टेक कर दर्शन पूजा की. कमिटी की ओर से तिलक और माल्यार्पण कर उनका स्वागत भी किया गया. ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित भंडारा में भी एसपी शामिल हुए.
श्रद्धालुओं ने किया भजन-कीर्तन
जमदाहा ठाकुर कमिटी के श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और नृत्य करते हुए ठाकुर जी की मूर्ति का नगर भ्रमण कराया. जिसमें आसपास के लगभग दो दर्जन गांव की महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. लगभग सवा सौ साल पुरानी जमदाहा ठाकुरबाड़ी में विदेशों से भी कृष्ण भक्त दर्शन पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं.
विदेश से भी पहुंचते हैं श्रद्धालु
वृंदावन पहुंचने वाले कई विदेशी श्रद्धालु भी जमदाहा ठाकुरबाड़ी पहुंचकर कई दिनों तक आवासन भी करते हैं. उनकी ओर से यहां ग्रामीणों के बीच सामाजिक कार्य भी किया जाता है. ठाकुरबाड़ी में छप्पन भोग पूजा को सफल बनाने में ठाकुरबाड़ी के पुजारी निताय बाबा के अलावा कमेटी के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई.