ETV Bharat / state

केंद्रीय टीम ने बांका सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, मानक के आधार पर होगा चयन

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 5:31 PM IST

केंद्रीय टीम ने जिले के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने अस्पताल के प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थियेटर की साफ-सफाई का जायजा लिया.

Banka Sadar Hospital
Banka Sadar Hospital

बांका: लक्ष्य कार्यक्रम के तहत केंद्रीय टीम ने जिले के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थियेटर की साफ-सफाई और रख-रखाव की गहन जांच की. साथ ही लक्ष्य कार्यक्रम के तहत मानक के अनुरुप कार्यों के संचालन का जायजा लिया.

दो सदस्य टीम जांच करने पहुंची बांका
भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो सदस्य टीम बांका के सदर अस्पताल, अमरपुर रेफरल अस्पताल और बौंसी रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. बता दें कि राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद तीनों अस्पताल का जांच के लिए चयन हुआ.

Banka Sadar Hospital
जांच करते अधिकारी

70 प्रतिशत से अधिक अंक लाना जरूरी
हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि लक्ष्य के तहत चयनित तीनों अस्पताल का लेबर रूम और मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर सहित मानक के आधार पर अस्पताल की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्था पर निर्धारित मापदंड के अनुरूप मार्किंग की जाएगी. वहीं, 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाना जरूरी है. मार्किंग के बाद ही पता लगेगा की चयन हुआ है या नहीं.

केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

8 अस्पतालों का किया गया चयन
बता दें कि भारत सरकार की ओर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए लक्ष्य कार्यक्रम चलाया जाता है. इसमें बिहार के 8 अस्पतालों का चयन किया गया है, जिसमें बांका के 3, पूर्णिया के 2 और पटना, वैशाली, शेखपुरा के एक-एक अस्पताल शामिल है. इस टीम में शामिल फैमिली वेलफेयर के रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय और डॉ. बी मवतोह शामिल रहे.

बांका: लक्ष्य कार्यक्रम के तहत केंद्रीय टीम ने जिले के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थियेटर की साफ-सफाई और रख-रखाव की गहन जांच की. साथ ही लक्ष्य कार्यक्रम के तहत मानक के अनुरुप कार्यों के संचालन का जायजा लिया.

दो सदस्य टीम जांच करने पहुंची बांका
भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो सदस्य टीम बांका के सदर अस्पताल, अमरपुर रेफरल अस्पताल और बौंसी रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. बता दें कि राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद तीनों अस्पताल का जांच के लिए चयन हुआ.

Banka Sadar Hospital
जांच करते अधिकारी

70 प्रतिशत से अधिक अंक लाना जरूरी
हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि लक्ष्य के तहत चयनित तीनों अस्पताल का लेबर रूम और मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर सहित मानक के आधार पर अस्पताल की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्था पर निर्धारित मापदंड के अनुरूप मार्किंग की जाएगी. वहीं, 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाना जरूरी है. मार्किंग के बाद ही पता लगेगा की चयन हुआ है या नहीं.

केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

8 अस्पतालों का किया गया चयन
बता दें कि भारत सरकार की ओर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए लक्ष्य कार्यक्रम चलाया जाता है. इसमें बिहार के 8 अस्पतालों का चयन किया गया है, जिसमें बांका के 3, पूर्णिया के 2 और पटना, वैशाली, शेखपुरा के एक-एक अस्पताल शामिल है. इस टीम में शामिल फैमिली वेलफेयर के रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय और डॉ. बी मवतोह शामिल रहे.

Intro:भारत सरकार के लक्ष्य कार्यक्रम के तहत बिहार के आठ अस्पतालों को चयनित किया गया है। जिसमें बांका के तीन, पूर्णिया के दो, पटना शेखपुरा और वैशाली के एक-एक अस्पताल को चयन किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य की जांच में मानक पर खरा उतरने पर लेबर रूम और एमओटी को किया जाएगा बेहतर।


Body:- बेहतर स्वास्थ सुविधा प्रदान के लिए भारत सरकार चलाती है लक्ष्य कार्यक्रम

- लक्ष्य कार्यक्रम के तहत बिहार के आठ अस्पतालों का का हुआ है चयन

- लक्ष्य के तहत बांका के तीन अस्पतालों को किया गया है चयनित

- भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य की दो सदस्य टीम अस्पतालों की जांच करने पहुंची है बांका

- बांका के तीनों अस्पतालों का लेबर रूम और एमओटी की करेंगे जांच

- लक्ष्य कार्यक्रम के तहत चयनित होने के लिए 70% से अधिक अंक लाना जरूरी

- निर्धारित मापदंड पर खरा उतरने पर अस्पताल मिलेगी बेहतर सुविधा

बांका। भारत सरकार की ओर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए लक्ष्य कार्यक्रम चलाया जाता है। इसमें बिहार के 8 अस्पतालों का चयन किया गया है जिसमें बांका के 3, पूर्णिया के दो और पटना वैशाली और शेखपुरा के एक- एक अस्पताल शामिल है। बांका के तीनों अस्पतालों की जांच के लिए भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य टीम हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय और डॉ. बी मवतोह के नेतृत्व में बांका सदर अस्पताल की जांच करने पहुंची है। जांच के दौरान मानक पर खरा उतरने पर लेबर रूम और मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर का कायाकल्प होगा।

दो सदस्य टीम जांच में पहुंची है बांका
भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य की दो सदस्य टीम बांका के सदर अस्पताल, अमरपुर रेफरल अस्पताल और बौंसी रेफरल अस्पताल की जांच के लिए पहुंची है। तीनों अस्पताल का चयन लक्ष्य के तहत हुआ है। राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद तीन अस्पताल का चयन हुआ है। हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय और डॉ. बी मवतोह के नेतृत्व में बांका सदर अस्पताल की जांच की जा रही है।

अस्पताल के लेबर रूम और एमओटी की होगी जांच
हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि लक्ष्य के तहत चयनित तीनों अस्पताल का लेबर रूम और मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर सहित मानक के आधार पर अस्पताल की जांच की जाएगी। सभी व्यवस्था पर निर्धारित मापदंड के अनुरूप मार्किंग की जाएगी। 70% से अधिक अंक लाना जरूरी है। मार्किंग के बाद पता लगेगा की चयन हुआ है या नहीं हुआ। अस्पताल के लेबर रूम और एमओटी की जांच के बाद जो भी अंक दिया जाता है अर्थमैटिकली सॉफ्टवेयर में अपलोड हो जाता है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से भारत सरकार को रिपोर्ट देना होता है और हार्ड कॉपी डाक के द्वारा भेजा जाता है।


Conclusion:भारत सरकार चलाती है लक्ष्य कार्यक्रम
सदर अस्पताल बांका के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार एक लक्ष्य कार्यक्रम चलाती है। उसकी जांच के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य टीम बांका पहुंची हुई है। बांका के तीन अस्पतालों का जांच किया जाना है। निर्धारित मापदंड पर खरा उतरने पर भारत सरकार की ओर से प्रति बेड दस हजार की आर्थिक मदद दी जाती है। जो कि मरीजों के बेहतर इलाज और प्रबंधन पर खर्च किया जाता है।

बाईट- डॉ राजेंद्र वार्ष्णेय, रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर

बाईट- अमरेश कुमार सिंह, प्रबंधक, सदर अस्पताल बांका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.