ETV Bharat / state

बांका: कटोरिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में घुड़सवार दल ने संभाली कमान - बांका

बिहार पुलिस की माउंटेड मिलिट्री पुलिस (एमएमपी) यानी अश्वारोही सैन्य बल में शामिल जरीना, आयान, हनी, शायरा और मैरी ने कटोरिया में कमान संभाल लिया है.

banka
बांका
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 9:54 PM IST

बांका (कटोरिया): नक्सल प्रभावित कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी इलाकों में गश्ती के लिए घुड़सवार दल भी कटोरिया पहुंच चुका है. पांच प्रशिक्षित अश्वारोही दल द्वारा कटोरिया और आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन गश्ती भी की जा रही है. ताकि इलाकों में भयमुक्त वातावरण बना रहे और आगामी 28 अक्टूबर को मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में भी होगी गस्ती
बिहार पुलिस की माउंटेड मिलिट्री पुलिस (एमएमपी) यानी अश्वारोही सैन्य बल में शामिल जरीना, आयान, हनी, शायरा और मैरी ने कटोरिया में कमान संभाल लिया ली है. टीम के हवलदार रामबरन यादव के नेतृत्व में सिपाही मुकेश कुमार, चंद्रकिशोर मंडल, रविंद्र कुमार व पवन कुमार सिंह कटोरिया के बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन गश्ती कर रहे हैं.

कटोरिया के बूथों पर अर्धसैनिक बल रहेंगे तैनात
आगामी 28 अक्टूबर को मतदान के दिन कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. कटोरिया विधानसभा के सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी. जबकि क्षेत्र के नक्सल प्रभावित, जंगली और पहाड़ी इलाकों में मतदान के दिन अश्वारोही दल गस्ती करते रहेंगे.

बांका (कटोरिया): नक्सल प्रभावित कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी इलाकों में गश्ती के लिए घुड़सवार दल भी कटोरिया पहुंच चुका है. पांच प्रशिक्षित अश्वारोही दल द्वारा कटोरिया और आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन गश्ती भी की जा रही है. ताकि इलाकों में भयमुक्त वातावरण बना रहे और आगामी 28 अक्टूबर को मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में भी होगी गस्ती
बिहार पुलिस की माउंटेड मिलिट्री पुलिस (एमएमपी) यानी अश्वारोही सैन्य बल में शामिल जरीना, आयान, हनी, शायरा और मैरी ने कटोरिया में कमान संभाल लिया ली है. टीम के हवलदार रामबरन यादव के नेतृत्व में सिपाही मुकेश कुमार, चंद्रकिशोर मंडल, रविंद्र कुमार व पवन कुमार सिंह कटोरिया के बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन गश्ती कर रहे हैं.

कटोरिया के बूथों पर अर्धसैनिक बल रहेंगे तैनात
आगामी 28 अक्टूबर को मतदान के दिन कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. कटोरिया विधानसभा के सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी. जबकि क्षेत्र के नक्सल प्रभावित, जंगली और पहाड़ी इलाकों में मतदान के दिन अश्वारोही दल गस्ती करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.