बांका: जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं शुक्रवार को केनरा बैंक के मैनेजर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि 50 बेडों वाला कोविड केयर सेंटर सदर अस्पताल में स्थापित किया गया है. इसके साथ ही सभी प्रकार के चिकित्सीय उपकरण के साथ मेडिकल स्टाफ के अलावा 10 बेड पर आईसीयू की स्थापना की गई है. वहीं चार वेंटिलेटर भी स्थापित किए जा रहे हैं.
शहरी क्षेत्र में हॉटस्पॉट
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के मामले चिंता का विषय बना हुआ है. जिले में शुक्रवार को 38 पॉजिटिव मामले सामने आए है. शहरी क्षेत्र अभी भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. शहरी क्षेत्र एवं आसपास से अब तक 240 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पंजवारा स्थित केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा का एक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं पुलिस लाइन के चार और पोस्ट ऑफिस के चार कर्मी संक्रमित पाए गए हैं.
38 नए मामलों की हुई पुष्टि
जिले में 38 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें से अमरपुर से 1, बांका से 11, बाराहाट से 1, बौसी से 5, चांदन से 5, बेलहर से 2, कटोरिया से 3 और रजौन से 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन पॉजिटिव मरीजों में से चार पुलिसकर्मी और चार पोस्ट ऑफिस के कर्मी के अलावा एक बैंक कर्मी भी शामिल हैं. ट्रूनेट और एंटीजन किट से प्रखंड स्तर पर हो रहे लगातार जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 673 हो गई है. पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर एक हेल्प नंबर 18003466605 जारी किया है.
प्रशासन की चिंता बढ़ी
आम लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक महकमे की भी चिंता बढ़ गई है. शनिवार को सर्वाधिक मामले बौसी प्रखंड मुख्यालय के दत्ता टोला से सामने आया है. एक साथ 18 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसमें से ज्यादातर मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहने के लिए शपथ पत्र भरकर स्वास्थ्य विभाग को दिया है. इसके अलावा रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव होने की खबर फैलते ही पुलिसकर्मियों के साथ-साथ प्रखंड में हड़कंप मच गया है.
जिले में एक साथ मिले 54 पॉजिटिव मरीज
जिले में जांच की संख्या बढ़ने पर मरीजों की संख्या की संख्या में भी बढ़ोतरी शुरू हो गई है. वहीं जिले में एक साथ 54 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसमें से अकेले बौंसी प्रखंड से 23 मामले सामने आए हैं. इसमें 18 पॉजिटिव मरीज एक ही क्षेत्र के हैं. सदर प्रखंड से 13 मामले सामने आए हैं. इसमें से सात पॉजिटिव मरीज शहरी क्षेत्र से है. वहीं अमरपुर से 13 और बेलहर से 5 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
233 एक्टिव केस
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ाकर 673 हो गई है. अब तक 438 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 233 हो गई है. नई पॉजिटिव लोगों में कुछ को होम आइसोलेट किया गया है और कुछ को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट किया गया है.