बांका: कोरोना महामारी के दौरान जिले में बुजुर्गों की देख-भाल के लिए सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका शुभारंभ डीडीसी रवि प्रकाश ने बुनियादी केंद्र में दीप प्रज्जवलित कर किया गया. वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए पिरामल फाउंडेशन के साथ मिलकर इस अभियान की शुरूआत की गई है.
इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए देते हुए डीडीसी ने रवि प्रकाश ने बताया कि कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए पिरामल फाउंडेशन के साथ मिलकर इस अभियान की शुरूआत की गई है. बांका जिले में संचालन के लिए नीति आयोग ने नेहरु युवा केंद्र का चयन किया है.
कोरोना संक्रमण में बुजुर्गों को रखा जाएगा ख्याल
बता दें कि नेहरू युवा केन्द्र बांका जिले के बुजुर्गों का कोरोना संक्रमण में पूरी तरह से ख्याल रखेंगे. जिला प्रशासन लगातार निगरानी करती रहेगी. नेहरु युवा क्लब यहां के बुजुर्गों को संक्रमण काल में किस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा. इसपर नजर रखेगें. साथ ही जो भी बुजुर्ग पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित है. उनकी जानकारी एकत्र कर जिला प्रशासन को सुपुर्द करेगें.
'बुजुर्गों को मिलेगा अविलंब सरकारी लाभ'
डीडीसी रवि प्रकाश ने बताया कि बुजुर्गों की देखभाल का कार्य नेहरू युवा केन्द्र ने शुरू कर दिया है. नेहरू युवा केंद ने जिलेभर के ऐसे 300 बुजुर्गों की सूची उपलब्ध कराई है, जो विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित है. इन बुजुर्गों को न तो पेंशन का लाभ मिल पा रहा है और न ही राशन मिल पा रहा है. सूची में शामिल तमाम बुजुर्गों को अविलंब सरकारी लाभ दिलाने की पहल शुरू कर दी गई है. इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी स्वाती कुमारी, टीओ नवल किशोर यादव, बुनियाद केंद्र बांका के प्रबंधक मुनमुन, नेहरू युवा क्लब के सचिव सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.