बांका: अमरपुर क्षेत्र के स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉक्टर आरती ठाकुर, डॉक्टर प्रीती सिन्हा और डॉक्टरअशोक कुमार साह ने 346 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया.
विशेष ध्यान देने की सलाह
स्वास्थ्य परीक्षण में गर्भवती महिलाओं का बीपी, शुगर, ब्लड, हेपोटाईटिस बी, युरिन, वजन आदी की जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस दौरान दस गर्भवती महिलाओं में 8 ग्राम से भी कम एनिमिक पाया गया. जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को दवाई देते हुए सावधानी और खान-पान में विशेष ध्यान देने की सलाह दी गयी.
कई अधिकारी रहीं मौजूद
इस मौके पर एनएम नुतन ठाकुर, जयमाला देवी, आशा कार्यकर्ता, अस्पताल के डाटा ऑपरेटर अभिषेक कुमार घोष, मनीष कुमार, मोहम्म्द बाबर समेत सभी कर्मी और एनएम मौजूद रहीं.