बांका (फुल्लीडुमर): प्रखंड अंतर्गत कुमारपुर गांव के 40 वर्षीय व्यवसायी विनोद कुमार चौधरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वह पूर्णिया से अपने स्कॉर्पियो से भागलपुर लौट रहे थे. गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौक पर उनकी स्कॉर्पियो की टक्कर ट्रक से हो गई.
घटना स्थल पर मौत
ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर होने से व्यवसायी विनोद कुमार चौधरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं उनके साथ जा रहे सिंधिया मकनपुर के नरेश शर्मा बुरी तरह से जख्मी हो गए. उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया.
परिजनों में कोहराम
मृतक विनोद कुमार चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके गांव फुल्लीडुमर के कुमारपुर लाया गया. जहां ग्रामीण और आस-पास के देखने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. भागलपुर में रह कर वो होटल का व्यवसाय करते थे.
होटल का करते थे व्यवसाय
जानकारी के अनुसार मृतक विनोद कुमार चौधरी भागलपुर में रह कर होटल और पानी का व्यवसाय कर रहे थे. जो अपने व्यवसाय के सिलसिले में गोपालपुर की तरफ जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि मृतक के बड़े भाई जयंत कुमार चौधरी भी व्यवसाय करते हैं और उनकी पत्नी अर्चना भारती चिकित्सक हैं. छोटा भाई रणजीत कुमार चौधरी मध्य विद्यालय डिमैय में शिक्षक हैं.
दोनों वाहन जब्त
मृतक के पिता पूर्व मुखिया रामदेव चौधरी की मौत पांच माह पूर्व ही हो चुकी है. वहीं मृतक की पत्नि सोनी कुमारी और दोनों बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद घर वालों को सौंप दिया है. साथ ही दोनों वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.