ETV Bharat / state

बांका: धारदार हथियार से 12 साल के बालक की नृशंस हत्या, पाटीदार ने दी थी जान से मारने की धमकी

खनगढ़ गांव में 12 वर्षीय बालक की हत्या की खबर सामने आई है. कुछ दिन पहले ही पाटीदार ने परिवार को जान से मारने की धमकी थी, जिसके बाद ये घटना सामने आई है.

बांका
बांका
author img

By

Published : May 12, 2020, 5:02 PM IST

बांका: जिले के बंधुआ कुराबा थाना क्षेत्र अंतर्गत खनगढ़ गांव में एक बालक की धारदार हथियार से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे का कारण पाटीदार झंझट बताया जा रहा है. बालक की पहचान होरिल यादव के 12 वर्षीय बेटे आशीष कुमार के रूप में हुई है.

धारदार
रोती-बिलखती मां

छत पर अकेला सोया था बालक
मृत बालक के पिता अनिल यादव ने बताया कि वह किसी काम से भतीजे के ससुराल कूनोनी गए हुए थे. बेटा छत पर अकेला सोया हुआ था. सुबह जब उसकी मां जगाने गई तो होश उड़ गए. बेटे की हत्या धारदार हथियार से गोदकर कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से गोतियारी झगड़ा चल रहा था. कुछ दिन पहले ही परिवार को जान से मारने की धमकी भी मिली थी. इसके बाद बेटे की हत्या कर दी गई.

brutal
गांव में फैली सनसनी

छानबीन में जुटी पुलिस

इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर कत्ल के हर एक बिंदु पर जांच करने में जुट गई है. हालांकि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई हैन ही परिजनों से आवेदन प्राप्त हुआ है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि हत्या में शामिल लोगों को जल्द एक्सपोज कर देगी.

बांका: जिले के बंधुआ कुराबा थाना क्षेत्र अंतर्गत खनगढ़ गांव में एक बालक की धारदार हथियार से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे का कारण पाटीदार झंझट बताया जा रहा है. बालक की पहचान होरिल यादव के 12 वर्षीय बेटे आशीष कुमार के रूप में हुई है.

धारदार
रोती-बिलखती मां

छत पर अकेला सोया था बालक
मृत बालक के पिता अनिल यादव ने बताया कि वह किसी काम से भतीजे के ससुराल कूनोनी गए हुए थे. बेटा छत पर अकेला सोया हुआ था. सुबह जब उसकी मां जगाने गई तो होश उड़ गए. बेटे की हत्या धारदार हथियार से गोदकर कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से गोतियारी झगड़ा चल रहा था. कुछ दिन पहले ही परिवार को जान से मारने की धमकी भी मिली थी. इसके बाद बेटे की हत्या कर दी गई.

brutal
गांव में फैली सनसनी

छानबीन में जुटी पुलिस

इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर कत्ल के हर एक बिंदु पर जांच करने में जुट गई है. हालांकि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई हैन ही परिजनों से आवेदन प्राप्त हुआ है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि हत्या में शामिल लोगों को जल्द एक्सपोज कर देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.