ETV Bharat / state

प्रेम विवाह के बाद लड़के ने मांगी दहेज, नहीं देने पर अपनाने से किया इंकार, लड़की के पक्ष में आए गांव वाले - love marriage in banka

शंभूगंज थाना क्षेत्र में युवक और युवती को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो दोनों ने खुद को प्रेमी-प्रेमिका बताते हुए शादी करने की इच्छा जताई. जिसके बाद दोनों की शादी करा दी गई. शादी के एक महीने बाद लड़का 4 लाख रुपेय दहेज की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर लड़की को अपनाने से इंकार कर दिया. अब लड़की को ससुराल से जबर्दस्ती निकाला जा रहा है. पेश है रिपोर्ट...

banka
banka
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 11:05 PM IST

बांकाः जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में प्रेम-प्रसंग में शादी के बाद न्याय पाने के लिए विवाहिता को मशक्कत करनी पड़ रही है. पति की बेरुखी से आहत विवाहिता पति के घर पहुंच गई. विवाहिता के ससुराल वालों ने न सिर्फ दरवाजा बंद कर लिया बल्कि घसीटकर घर से बाहर कर दिया. इतना कुछ होने के बाद भी विवाहिता डटी रही और पति के दरवाजे के सामने ही धरने पर बैठ गई.

ये भी पढ़ेंः दूल्हे ने की दहेज की मांग, तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार

हालांकि इस दौरान ससुराल वालों ने कुत्तों से डराने की भी असफल प्रयास किया. यह मामला इलाके में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. गांव वाले नाइंसाफी होता देख लड़के के परिजनों पर लड़की को रखने का दबाव बनाने लगे, लेकिन लड़के के घरवाले किसी भी सूरत में उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं हुए.

पति ने दहेज में चार लाख की मांग कर पत्नी को किया हतप्रत
बताया जा रहा है कि गोपालपुर गांव के सुधीर मंडल के पुत्र अनंत कुमार का गांव के ही एक लड़की से वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. विगत माह ग्रामीणों ने दोनों को गांव में ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. पकड़े जाने पर दोनों ने एक-दूसरे से प्यार करने की बात कहते हुए शादी करने की इच्छा व्यक्त की और ग्रामीणों ने उनकी शादी करा दी. शादी के बाद अनंत कुमार ने अपनी पत्नी को लेकर घर जाने के बजाय अपने रिश्तेदार के यहां लेकर चला गया. वहां दोनों एक महीने तक साथ रहे. फिर लड़के ने दहेज के तौर पर चार लाख रुपये की मांग कर पत्नी को हैरत में डाल दिया.

ससुराल की देहरी पर डटी महिला
ससुराल की दहलीज पर डटी नवविहिता

दहेज नहीं मिलने की स्थिति में पति अनंत कुमार ने रखने से साफ इंकार कर दिया. इससे आहत विवाहिता सुमन कुमारी अपने परिजनों के साथ पति के घर पहुंच गई. सुमन कुमारी को ससुराल वाले अपनाने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद सुमन अपने ससुराल के ही दरबाजे पर धरना पर बैठ गई. इस घटना के बाद विवाहिता की सास व ननद ने उसे दरबाजे पर से खींचकर बाहर कर दिया, लेकिन सुमन भी हिम्मत दिखाते हुए धरना पर बैठी रही. यह स्थिति देखकर गांव वाले भी लड़की के पक्ष में खड़े हो गए.

लड़की को खींच कर किया जा रहा घर से बाहर
लड़की को खींच कर किया जा रहा घर से बाहर

'लड़की को नहीं अपनाया तो लेंगे कानून का सहारा'
पीड़ित विवाहिता को न्याय दिलाने के लिए गांव में पंचायत हुई. जिसमें गोपालपुर गांव के साथ-साथ देवधा, रसितपुर, महिसौथा सहित कई गांव के रिश्तेदार भी वहीं पहुंचकर मामले को सुलझाने में लग गए हैं. वहीं, लड़की के पिता सुभाष मंडल व परिजनों ने बताया कि ग्रामीण के द्वारा दोनों की रजामंदी से मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी करवाई. अगर अब सुमन कुमारी के ससुराल वालों ने उसे नहीं अपनाया तो वे लोग कानून का सहारा लेंगे.

वहीं, लड़का के पिता सुधीर मंडल व परिजनों का कहना है कि यह शादी अवैध है. जबरदस्ती ग्रामीण के द्वारा उनके पुत्र का शादी कराई गई थी. वे लोग कतई लड़की को स्वीकार नहीं करेंगे.

देखें वीडियो

इधर, शंभूगंज पुलिस ने इस घटना से अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.

'अगर दोनों ने प्रेम-प्रसंग में शादी की है तो दहेज मांगना संगीन अपराध है. ऐसी स्थिति में अगर विवाहिता को ससुराल व उसके पति अपनाने से इंकार करते हैं तो समाज को इस दिशा में उचित फैसला लेना चाहिए. फिर भी विवाद खत्म न हो तो न्याय के लिए विवाहिता चाहे तो ग्राम कचहरी, थाना या फिर न्यायालय के शरण में जा सकती है.' - प्रभात कुमार, बीडीओ

बांकाः जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में प्रेम-प्रसंग में शादी के बाद न्याय पाने के लिए विवाहिता को मशक्कत करनी पड़ रही है. पति की बेरुखी से आहत विवाहिता पति के घर पहुंच गई. विवाहिता के ससुराल वालों ने न सिर्फ दरवाजा बंद कर लिया बल्कि घसीटकर घर से बाहर कर दिया. इतना कुछ होने के बाद भी विवाहिता डटी रही और पति के दरवाजे के सामने ही धरने पर बैठ गई.

ये भी पढ़ेंः दूल्हे ने की दहेज की मांग, तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार

हालांकि इस दौरान ससुराल वालों ने कुत्तों से डराने की भी असफल प्रयास किया. यह मामला इलाके में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. गांव वाले नाइंसाफी होता देख लड़के के परिजनों पर लड़की को रखने का दबाव बनाने लगे, लेकिन लड़के के घरवाले किसी भी सूरत में उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं हुए.

पति ने दहेज में चार लाख की मांग कर पत्नी को किया हतप्रत
बताया जा रहा है कि गोपालपुर गांव के सुधीर मंडल के पुत्र अनंत कुमार का गांव के ही एक लड़की से वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. विगत माह ग्रामीणों ने दोनों को गांव में ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. पकड़े जाने पर दोनों ने एक-दूसरे से प्यार करने की बात कहते हुए शादी करने की इच्छा व्यक्त की और ग्रामीणों ने उनकी शादी करा दी. शादी के बाद अनंत कुमार ने अपनी पत्नी को लेकर घर जाने के बजाय अपने रिश्तेदार के यहां लेकर चला गया. वहां दोनों एक महीने तक साथ रहे. फिर लड़के ने दहेज के तौर पर चार लाख रुपये की मांग कर पत्नी को हैरत में डाल दिया.

ससुराल की देहरी पर डटी महिला
ससुराल की दहलीज पर डटी नवविहिता

दहेज नहीं मिलने की स्थिति में पति अनंत कुमार ने रखने से साफ इंकार कर दिया. इससे आहत विवाहिता सुमन कुमारी अपने परिजनों के साथ पति के घर पहुंच गई. सुमन कुमारी को ससुराल वाले अपनाने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद सुमन अपने ससुराल के ही दरबाजे पर धरना पर बैठ गई. इस घटना के बाद विवाहिता की सास व ननद ने उसे दरबाजे पर से खींचकर बाहर कर दिया, लेकिन सुमन भी हिम्मत दिखाते हुए धरना पर बैठी रही. यह स्थिति देखकर गांव वाले भी लड़की के पक्ष में खड़े हो गए.

लड़की को खींच कर किया जा रहा घर से बाहर
लड़की को खींच कर किया जा रहा घर से बाहर

'लड़की को नहीं अपनाया तो लेंगे कानून का सहारा'
पीड़ित विवाहिता को न्याय दिलाने के लिए गांव में पंचायत हुई. जिसमें गोपालपुर गांव के साथ-साथ देवधा, रसितपुर, महिसौथा सहित कई गांव के रिश्तेदार भी वहीं पहुंचकर मामले को सुलझाने में लग गए हैं. वहीं, लड़की के पिता सुभाष मंडल व परिजनों ने बताया कि ग्रामीण के द्वारा दोनों की रजामंदी से मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी करवाई. अगर अब सुमन कुमारी के ससुराल वालों ने उसे नहीं अपनाया तो वे लोग कानून का सहारा लेंगे.

वहीं, लड़का के पिता सुधीर मंडल व परिजनों का कहना है कि यह शादी अवैध है. जबरदस्ती ग्रामीण के द्वारा उनके पुत्र का शादी कराई गई थी. वे लोग कतई लड़की को स्वीकार नहीं करेंगे.

देखें वीडियो

इधर, शंभूगंज पुलिस ने इस घटना से अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.

'अगर दोनों ने प्रेम-प्रसंग में शादी की है तो दहेज मांगना संगीन अपराध है. ऐसी स्थिति में अगर विवाहिता को ससुराल व उसके पति अपनाने से इंकार करते हैं तो समाज को इस दिशा में उचित फैसला लेना चाहिए. फिर भी विवाद खत्म न हो तो न्याय के लिए विवाहिता चाहे तो ग्राम कचहरी, थाना या फिर न्यायालय के शरण में जा सकती है.' - प्रभात कुमार, बीडीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.