ETV Bharat / state

बांका: जमीन विवाद में बमबाजी से इलाके में दहशत, एक की मौत - टाइटल सूट

विवादित जमीन पर धारा 144 लागू होने के साथ इस पर टाइटल सूट भी है. इसी क्रम में एक पक्ष ने जबरन जमीन जोतने की कोशिश की. जिस पर दूसरे पक्ष ने विरोध जताना शुरू कर दिया. इसके बाद जबरन खेत जोत रहे दबंगों ने आक्रोश में लाठी-डंडे और बम से हमला कर दिया.

बांका
बांका
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 9:16 PM IST

बांका : जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत लिखनी कोझी पंचायत स्थित कुशहा गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर बमबाजी हुई. इस घटना में एक की मौत और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज बांका सदर अस्पताल में जारी है. मृतक की पहचान स्थानीय संजय यादव के रूप में हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को भी स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती करा दिया है.

जानकारी के मुताबिक कुशहा गांव के दो पक्षों के बीच 3 एकड़ से अधिक जमीन को लेकर पिछले 4 वर्षों से विवाद चल रहा है. वहीं विवादित जमीन पर धारा 144 लागू होने के साथ इस पर टाइटल सूट भी है. इसी क्रम में एक पक्ष ने जबरन जमीन जोतने की कोशिश की. जिस पर दूसरे पक्ष ने विरोध जताना शुरू कर दिया. इसके बाद जबरन खेत जोत रहे दबंगों ने आक्रोश में लाठी-डंडे और बम से हमला कर दिया. इस दौरान मनबढ़ दबंगों ने लगभग 20 से 25 बम पटका. जिसमें संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

बांका
मृतक के परिजन और स्थानीय

'पिछले 4 वर्षों पुराना है जमीन विवाद'
मृतक के भाई और मारपीट में घायल प्रदीप यादव ने बताया कि स्थानीय रमेश यादव जबरन मेरी जमीन जोत रहा था. जानकारी होते ही मना करने गए तो 20 से 25 लोगों ने बम फेंकना शुरू कर दिया. जिसमें एक बम मेरे भाई के संजय यादव के सर पर लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. साथ ही हमले में मैं और मेरे साथी देवेंद्र यादव, कैलाश यादव, सहित अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. मृतक के एक अन्य भाई देवेंद्र यादव ने बताया कि 3 एकड़ से अधिक जमीन को लेकर 4 वर्षों से रमेश यादव, महेंद्र यादव, कपिल देव यादव और सोहन यादव सहित अन्य लोगों से विवाद चल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई'

  • टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बांका : जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत लिखनी कोझी पंचायत स्थित कुशहा गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर बमबाजी हुई. इस घटना में एक की मौत और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज बांका सदर अस्पताल में जारी है. मृतक की पहचान स्थानीय संजय यादव के रूप में हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को भी स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती करा दिया है.

जानकारी के मुताबिक कुशहा गांव के दो पक्षों के बीच 3 एकड़ से अधिक जमीन को लेकर पिछले 4 वर्षों से विवाद चल रहा है. वहीं विवादित जमीन पर धारा 144 लागू होने के साथ इस पर टाइटल सूट भी है. इसी क्रम में एक पक्ष ने जबरन जमीन जोतने की कोशिश की. जिस पर दूसरे पक्ष ने विरोध जताना शुरू कर दिया. इसके बाद जबरन खेत जोत रहे दबंगों ने आक्रोश में लाठी-डंडे और बम से हमला कर दिया. इस दौरान मनबढ़ दबंगों ने लगभग 20 से 25 बम पटका. जिसमें संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

बांका
मृतक के परिजन और स्थानीय

'पिछले 4 वर्षों पुराना है जमीन विवाद'
मृतक के भाई और मारपीट में घायल प्रदीप यादव ने बताया कि स्थानीय रमेश यादव जबरन मेरी जमीन जोत रहा था. जानकारी होते ही मना करने गए तो 20 से 25 लोगों ने बम फेंकना शुरू कर दिया. जिसमें एक बम मेरे भाई के संजय यादव के सर पर लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. साथ ही हमले में मैं और मेरे साथी देवेंद्र यादव, कैलाश यादव, सहित अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. मृतक के एक अन्य भाई देवेंद्र यादव ने बताया कि 3 एकड़ से अधिक जमीन को लेकर 4 वर्षों से रमेश यादव, महेंद्र यादव, कपिल देव यादव और सोहन यादव सहित अन्य लोगों से विवाद चल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई'

  • टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.