बांका: बिहार के बांका में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक बुरी तरह से घायल है. जानकारी के अनुसार अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग में कोल्डस्टोरेज के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़े: Road Accident In Bettiah : बेतिया में भीषण सड़क हादसा, बाप-बेटे समेत तीन की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?: घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार पवई की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सामने से तेजगति से आ रहे हाइवा ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे शव की पहचान करना भी मुश्किल हो गया. वहीं मॉर्निंग वाक कर रहा एक अन्य युवक भी हाइवा की चपेट में आकर घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. इधर घटना के बाद हाइवा चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.
घटना के बाद आवागमन बाधित: घटना के बाद लगभग एक घंटे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलने पर दारोगा खुर्शीद आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.
पिछले साल ही मृतक की हुई थी शादी: बाइक सवार युवक की पहचान बांका जिले के सलेमपुर गांव निवासी 24 वर्षीय किशनदेव यादव के रूप में की गई है, जबकि मार्निंग वॉक कर रहा युवक अमरपुर बाजार निवासी बिपिन दास है. मृतक युवक के भाई अरविंद यादव ने बताया कि पांच भाईयों में से किशनदेव दूसरे नंबर पर था. पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी. वह बाइक से अपने ससुराल चिरैया अपनी बेटी को लाने जा रहा था. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"घटना के बाद पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना को लेकर स्वजन के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है"- विक्की कुमार, अमरपुर थाना प्रभारी