बांका: बिहार की एक महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह दस उंगली की मदद से गणित में कैलकुलेशन को बड़ी आसानी से समझा रहीं हैं. वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी ट्वीट किया है.
क्लास में मैथ्स पढ़ा रही हैं रूबी
वीडियो में रूबी कुमारी गणित पढ़ाते हुए बच्चों को बताती हैं- 'देखो हमारे हाथ में दस उंगली हैं. अब मान लो नौ से चार को गुणा करना है, तो हम अपने दाएं हाथ की चौथी उंगली को पकड़ लेंगे. चौथी उंगली के पहले तीन उंगली हैं, और चौथे के बाद छह उंगली हैं. अब तीन और छह को लिख देंगे तो छत्तीस(36) हो गया.
ऐसे में हम तुरंत अपनी उंगली की मदद से नौ से चार को गुणा कर पाएंगे. हम इस तरह और भी अंकों को उंगली की मदद से गुणा कर सकते हैं. तो बच्चों यह समझो कि हमारे हाथ ही हमारे कैलकुलेटर हैं.'
आनंद महिंद्रा ने क्या लिखा
वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'क्या? मुझे इस चालाक शॉर्टकट के बारे में पता नहीं था. काश ये महिला मेरी गणित की शिक्षिका होतीं. मैं शायद इस सब्जेक्ट में बहुत बेहतर होता.'
शाहरुख खान का ट्वीट
आनंद महिंद्रा के ट्वीट को रीट्वि्ट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- 'आपको यह नहीं बता सकता कि मेरे जीवन की कितनी परेशानियों का हल गणित के इस साधारण से तरीके ने निकाला है. इस तरीके को टीचिंग मेथड में शामिल किया जाना चाहिए.'
कौन हैं रूबी कुमारी
दरअसल, इस वीडियो को सबसे पहले 7 जनवरी को इसे बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था. वीडियो में जो टीचर दिखाई दे रही हैं उनका नाम रूबी कुमारी है. रूबी बिहार के बांका जिले के बौंसी ब्लॉक के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं.
बता दें कि टीचर्स ऑफ बिहार एक ऐसा मंच है, जो शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े सभी लोगों के द्वारा किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों को साझा करने और सीखने का मौका देता है.