ETV Bharat / state

Bihar: STF ने हार्डकोर नक्सली दिनेश यादव को किया गिरफ्तार, पटना सहित बांका में कई मामले हैं दर्ज

एसटीएफ की टीम ने मुंगेर के असरगंज में छापेमारी करते हुए हार्डकोर नक्सली (Hardcore Naxalite) दिनेश यादव उर्फ दिनेश लाल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ पटना समेत बांका के कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज है. पढ़ें पूरी खबर...

Hardcore Naxalite Dinesh Yadav arrested
Hardcore Naxalite Dinesh Yadav arrested
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:32 PM IST

बांका: नक्सलियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ (Bihar STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम (STF Team) ने मुंगेर जिला के असरगंज में छापेमारी करते हुए हार्डकोर नक्सली (Hardcore Naxalite) दिनेश यादव उर्फ दिनेश लाल को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गिरफ्तार नक्सली (Arrested Naxalites) पर बांका के विभिन्न थाना के अलावा पटना में भी नक्सली कांड के मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें - ससुराल के चक्कर में सलाखों के पीछे गया हार्डकोर नक्सली, औरंगाबाद पुलिस ने दबोचा

एसटीएफ को मिली सफलता
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बांका जिले के कुख्यात और वांछित फरार हार्डकोर नक्सली का पुलिस को लंबे अर्से से तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर बार-बार अपना ठिकाना बदल ले रहा था. जिसे बिहार एसटीएफ की टीम ने मुंगेर जिला के असरगंज से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

"गिरफ्तार नक्सली दिनेश यादव उर्फ दिनेश लाल बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथड्डा गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली बांका जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है."- अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी

पटना भी है मामला दर्ज
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि हार्डकोर नक्सली दिनेश यादव उर्फ दिनेश लाल पर शंभू गंज थाना में कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा बांका थाना में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि नक्सली दिनेश यादव उर्फ दिनेश लाल पर पटना के गांधी मैदान थाना में भी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है और इसका अपराधिक इतिहास काफी पुराना है. पुलिस लंबे समय से इसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी.

बीते कुछ दिनों में बिहार के इन जिलों में नक्सलियों को गिरफ्तारी की गई है. जो कुछ इस प्रकार है -

  • जमुई में 15 जून को चकाई पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को जसीडीह रेलवे स्टेशन (Jasidih Railway Station) से हार्डकोर नक्सली (Naxalite) साहेब मांझी उर्फ अजीत मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया. साहेब मांझी काफी हार्डकोर नक्सली माना जाता है. इस पर बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे क्लिक करें..

यह भी पढ़ें - Jamui News: हार्डकोर नक्सली साहेब मांझी गिरफ्तार, बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में कई केस दर्ज

  • जमुई के बरहट जंगल से शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा का मुख्य सहयोगी प्रकाश राणा को सुरक्षाबलों ने 14 जून गिरफ्तार किया. हार्डकोर नक्सली के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए. गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने बिरहट जंगल में सघन छापेमारी अभियान चलाकर 14 सालों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली प्रकाश राणा को गिरफ्तार किया. पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे क्लिक करें..

यह भी पढ़ें - जमुई: मणियारा के जंगल से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

  • 13 जून को जमुई के नक्सली पिंकू यादव को सीआरपीएफ (CRPF) और पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली लक्ष्मीपुर थाने में दर्ज 180/15 केस में वांछित अपराधी था. साथ ही उस पर विस्फोटक अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज था. पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे क्लिक करें..

यह भी पढ़ें - Jamui News: पुलिस के हत्थे चढ़ा नक्सली, कई मामलों में था वांछित

  • गया में 13 जून को जिले के चाकन्द इलाके में सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हुए नक्सली हमले (Naxalite attack) में गया पुलिस (Gaya Police) की एसआईटी की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए घटना में संलिप्त तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. सभी ने घटना में शामिल होने बात स्वीकार की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे क्लिक करें..

यह भी पढ़ें - Gaya Cime News: कंस्ट्रक्शन कंपनी का बेस कैंप फूंकने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार

बांका: नक्सलियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ (Bihar STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम (STF Team) ने मुंगेर जिला के असरगंज में छापेमारी करते हुए हार्डकोर नक्सली (Hardcore Naxalite) दिनेश यादव उर्फ दिनेश लाल को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गिरफ्तार नक्सली (Arrested Naxalites) पर बांका के विभिन्न थाना के अलावा पटना में भी नक्सली कांड के मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें - ससुराल के चक्कर में सलाखों के पीछे गया हार्डकोर नक्सली, औरंगाबाद पुलिस ने दबोचा

एसटीएफ को मिली सफलता
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बांका जिले के कुख्यात और वांछित फरार हार्डकोर नक्सली का पुलिस को लंबे अर्से से तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर बार-बार अपना ठिकाना बदल ले रहा था. जिसे बिहार एसटीएफ की टीम ने मुंगेर जिला के असरगंज से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

"गिरफ्तार नक्सली दिनेश यादव उर्फ दिनेश लाल बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथड्डा गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली बांका जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है."- अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी

पटना भी है मामला दर्ज
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि हार्डकोर नक्सली दिनेश यादव उर्फ दिनेश लाल पर शंभू गंज थाना में कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा बांका थाना में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि नक्सली दिनेश यादव उर्फ दिनेश लाल पर पटना के गांधी मैदान थाना में भी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है और इसका अपराधिक इतिहास काफी पुराना है. पुलिस लंबे समय से इसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी.

बीते कुछ दिनों में बिहार के इन जिलों में नक्सलियों को गिरफ्तारी की गई है. जो कुछ इस प्रकार है -

  • जमुई में 15 जून को चकाई पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को जसीडीह रेलवे स्टेशन (Jasidih Railway Station) से हार्डकोर नक्सली (Naxalite) साहेब मांझी उर्फ अजीत मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया. साहेब मांझी काफी हार्डकोर नक्सली माना जाता है. इस पर बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे क्लिक करें..

यह भी पढ़ें - Jamui News: हार्डकोर नक्सली साहेब मांझी गिरफ्तार, बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में कई केस दर्ज

  • जमुई के बरहट जंगल से शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा का मुख्य सहयोगी प्रकाश राणा को सुरक्षाबलों ने 14 जून गिरफ्तार किया. हार्डकोर नक्सली के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए. गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने बिरहट जंगल में सघन छापेमारी अभियान चलाकर 14 सालों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली प्रकाश राणा को गिरफ्तार किया. पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे क्लिक करें..

यह भी पढ़ें - जमुई: मणियारा के जंगल से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

  • 13 जून को जमुई के नक्सली पिंकू यादव को सीआरपीएफ (CRPF) और पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली लक्ष्मीपुर थाने में दर्ज 180/15 केस में वांछित अपराधी था. साथ ही उस पर विस्फोटक अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज था. पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे क्लिक करें..

यह भी पढ़ें - Jamui News: पुलिस के हत्थे चढ़ा नक्सली, कई मामलों में था वांछित

  • गया में 13 जून को जिले के चाकन्द इलाके में सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हुए नक्सली हमले (Naxalite attack) में गया पुलिस (Gaya Police) की एसआईटी की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए घटना में संलिप्त तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. सभी ने घटना में शामिल होने बात स्वीकार की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे क्लिक करें..

यह भी पढ़ें - Gaya Cime News: कंस्ट्रक्शन कंपनी का बेस कैंप फूंकने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.