ETV Bharat / state

Banka Madarsa Blast: पुलिस ने पथरौल में की छापेमारी, कुछ भी बरामद नहीं - Deoghar News

बांका में मदरसा में हुए बम धमाके मामले को लेकर बांका पुलिस ने पथरौल में छापेमारी की. इस दौरान पथरौल थाना पुलिस भी बिहार पुलिस के साथ रही. हालांकि पुलिस को छापेमारी के दौरान कुछ हासिल नहीं हुआ. इस बम धमाके में एक मौलाना की मौत हो गई थी.

PATNA
Banka Madarsa Blast
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 11:04 PM IST

देवघर: बिहार के बांका(Banka ) जिला के चांदन नदी के पास चमरेली नवटोलिया गांव के मदरसा में 8 जून को हुए बम विस्फोट (Raids in Pathraul Madrasa)के मामले में बांका पुलिस (Banka Police) ने देवघर जिला के पथरौल में दबिश दी. बांका पुलिस की इस छापेमारी अभियान के दौरान पथरौल थाना की पुलिस भी मौजूद थी.

इसे भी पढे़ं: Banka Madarsa Blast: मदरसा ब्लास्ट में नहीं है आतंकी कनेक्शन, देसी बम से हुआ था धमाका- SP

'बांका जिला की जयपुर थाना की पुलिस इस कांड से जुड़े एक व्यक्ति के सत्यापन के लिए पहुंची थी, बांका के मदरसा में हुए धमाके (Blast in Madarsa) में वहां के मौलाना की मौत हो गई थी. जयपुर पुलिस पथरौल स्थित एक गांव में जावेद नामक युवक के घर का सत्यापन करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान जयपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार राउत और स्थानीय थाना प्रभारी मनीष कुमार भी शामिल थे. पुलिस को छापेमारी के दौरान सफलता नहीं मिली. इस हादसे में मरने वाले मौलवी अब्दुल मोबीन देवघर जिले के सारठ इलाके के कालीजोत का रहने वाला था'.- मनीष कुमार, पथरौल थाना प्रभारी

8 जून को हुआ था ब्लास्ट
बांका के नवटोलिया इलाके की मस्जिद के पास मदरसे में 8 जून को ब्लास्ट हुआ था. धमाके में 50 साल पुराना मदरसा पूरी तरह से जमींदोज हो गया था. आईडी ब्लास्ट की आशंका के बाद मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से बारुद का अंश मिला था. इस धमाके में इमाम मोहम्मद अब्दुल सत्तार मोमिन की भी मौत हो गई थी. इस घटना की जांच एनआईए कर रही है.

देवघर: बिहार के बांका(Banka ) जिला के चांदन नदी के पास चमरेली नवटोलिया गांव के मदरसा में 8 जून को हुए बम विस्फोट (Raids in Pathraul Madrasa)के मामले में बांका पुलिस (Banka Police) ने देवघर जिला के पथरौल में दबिश दी. बांका पुलिस की इस छापेमारी अभियान के दौरान पथरौल थाना की पुलिस भी मौजूद थी.

इसे भी पढे़ं: Banka Madarsa Blast: मदरसा ब्लास्ट में नहीं है आतंकी कनेक्शन, देसी बम से हुआ था धमाका- SP

'बांका जिला की जयपुर थाना की पुलिस इस कांड से जुड़े एक व्यक्ति के सत्यापन के लिए पहुंची थी, बांका के मदरसा में हुए धमाके (Blast in Madarsa) में वहां के मौलाना की मौत हो गई थी. जयपुर पुलिस पथरौल स्थित एक गांव में जावेद नामक युवक के घर का सत्यापन करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान जयपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार राउत और स्थानीय थाना प्रभारी मनीष कुमार भी शामिल थे. पुलिस को छापेमारी के दौरान सफलता नहीं मिली. इस हादसे में मरने वाले मौलवी अब्दुल मोबीन देवघर जिले के सारठ इलाके के कालीजोत का रहने वाला था'.- मनीष कुमार, पथरौल थाना प्रभारी

8 जून को हुआ था ब्लास्ट
बांका के नवटोलिया इलाके की मस्जिद के पास मदरसे में 8 जून को ब्लास्ट हुआ था. धमाके में 50 साल पुराना मदरसा पूरी तरह से जमींदोज हो गया था. आईडी ब्लास्ट की आशंका के बाद मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से बारुद का अंश मिला था. इस धमाके में इमाम मोहम्मद अब्दुल सत्तार मोमिन की भी मौत हो गई थी. इस घटना की जांच एनआईए कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.