बांका: कोरोना वायरस के वजह से पूरे देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन है. लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए बिहार- झारखंड सीमा को सील कर दी गई है. बिहार झारखंड की सीमा पर कड़ी निकरानी रखी जा रही है. सीमा पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस जवान को तैनात किया गया है. सघन जांच के बाद ही अति आवश्यक वाहनों को सीमा के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.
बांका जिले की सीमाएं झारखंड के 3 जिलों को छूती है, जिसमें मुख्य रूप से जिले के चांदन प्रखंड की सीमाएं देवघर, बौंसी की सीमाएं दुमका, पंजवारा धोरैया में झारखंड के गोड्डा जिले के सीमा को छूती है. सभी चारों स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित कर मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाया जा सके.
आम लोगों की आवाजाही पर है पाबंदी
बिहार- झारखंड सीमा के चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट रोहित कुमार शर्मा ने बताया कि चेक पोस्ट पर लॉक डाउन का पूरी तरह से अनुपालन कराया जा रहा है. अति आवश्यक वाहनों को जाने दिया जा रहा है. साथ ही अगर कोई बीमार उसमें भी इमरजेंसी रहने पर ही जाने दिया जा रहा है. आम लोगों की आवाजाही पर पूर्णतः पाबंदी है. बिहार- झारखंड सीमा पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस के जवान तैनात हैं.