बांका(कटोरिया): बौंसी बाजार स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में आध्यात्मिक शिक्षा परिषद की ओर से भारत पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने उपस्थित अतिथियों को बारी-बारी से अंग वस्त्र दिया.
आत्मचिंतन से मिलेगी सफलता
कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में प्रांतीय प्रमुख रविशंकर प्रसाद ने पूर्ववर्ती छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि दूसरों में कमी निकालने की बजाय आत्मचिंतन और खुद की समीक्षा करें. इस कार्य से अपने आप में निखार आता जाएगा और आप सफलता की कदम चूमेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य का संपादन या निर्णय जल्दबाजी में नहीं करें बल्कि सोच-समझकर कार्य करें.
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में आध्यात्मिक परिषद के प्रांतीय प्रमुख रविशंकर प्रसाद, रोहतास के विभाग प्रमुख राजेश रंजन, भागलपुर के विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार, प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा, आचार्य शैलेंद्र तिवारी सहित विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव राजीव सिन्हा, महासचिव गोपाल चौधरी, सदस्य डॉ. ऋषिकेश सिन्हा मौजूद रहे.