ETV Bharat / state

बेलहर विधायक रामदेव यादव ने जीत पर कहा- भाई भतीजावाद को जनता ने नकारा - बांका सांसद गिरधारी यादव

बिहार विधानसभा उपचुनाव में बेलहर सीट बांका सांसद गिरधारी यादव की प्रतिष्ठा वाली सीट थी. यहां से सांसद के भाई लाल धारी यादव को जदयू प्रत्याशी थे. वहीं, सांसद के भाई को चुनाव में 22 हजार मतों से हराकर रामदेव यादव ने बेलहर सीट पर कब्जा जमाया है.

बेलहर विधायक रामदेव यादव
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 12:30 PM IST

बांकाः हालिया विधानसभा उपचुनाव में बेलहर सीट से आरजेडी प्रत्याशी रामदेव यादव ने जदयू उम्मीदवार को शिकस्त दी है. चुनाव जीतने के बाद के नवनिर्वाचित विधायक रामदेव यादव पहली बार चांदन पहुंचे. जहां समर्थकों ने उनका भरपुर स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता ने समर्थन देकर मुझ जैसे एक मामूली कार्यकर्ता को जीताया है. इसलिए मैं जनता की सेवा में पूरी तरह खरा उतरूंगा.

banka
बेलहर विधायक रामदेव यादव

नवनिर्वाचित आरजेडी विधायक शनिवार को देवघर और बासकीनाथ में बाबा बैजनाथ की पूजा की जिसके बाद पहली बार चांदन पहुंचे. इस मौके पर उनका राजद कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने फूल माला से स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में विधायक ने भाई भतीजावाद सामंतवाद और पूंजीवाद को छोड़कर उन्हें चुनने के लिए बेलहर विधानसभा के मतदाताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझ जैसे एक सामाजिक कार्यकर्ता को अपना मत देकर विधायक बनाने के लिए धन्यवाद.

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बेलहर विधायक रामदेव यादव ने कहा कि वो जनता के लिए हमेशा काम करते रहे हैं और करते रहेंगे. आरजेडी विधायक ने सिचाई, शिक्षा, चिकित्सा, को प्राथमिकता देने की बात कही. वहीं जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने की भी बात कही. इस मौके पर चांदन बस स्टैंड तक कार्यकताओं के भारी भीड़ के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचे. और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

मीडिया से बातचीत करते आरजेडी विधायक

बेलहर सांसद के भाई को किया है परास्त
बता दें कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में बेलहर सीट बांका सांसद गिरधारी यादव की प्रतिष्ठा वाली सीट थी. यहां से सांसद के भाई लाल धारी यादव को जदयू प्रत्याशी थे. वहीं, सांसद के भाई को चुनाव में 22 हजार मतों से हराकर रामदेव यादव ने बेलहर सीट पर कब्जा जमाया है. इसके लिए उन्होंने सभी जाति, धर्म के लोगों को बधाई दिया.

बांकाः हालिया विधानसभा उपचुनाव में बेलहर सीट से आरजेडी प्रत्याशी रामदेव यादव ने जदयू उम्मीदवार को शिकस्त दी है. चुनाव जीतने के बाद के नवनिर्वाचित विधायक रामदेव यादव पहली बार चांदन पहुंचे. जहां समर्थकों ने उनका भरपुर स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता ने समर्थन देकर मुझ जैसे एक मामूली कार्यकर्ता को जीताया है. इसलिए मैं जनता की सेवा में पूरी तरह खरा उतरूंगा.

banka
बेलहर विधायक रामदेव यादव

नवनिर्वाचित आरजेडी विधायक शनिवार को देवघर और बासकीनाथ में बाबा बैजनाथ की पूजा की जिसके बाद पहली बार चांदन पहुंचे. इस मौके पर उनका राजद कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने फूल माला से स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में विधायक ने भाई भतीजावाद सामंतवाद और पूंजीवाद को छोड़कर उन्हें चुनने के लिए बेलहर विधानसभा के मतदाताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझ जैसे एक सामाजिक कार्यकर्ता को अपना मत देकर विधायक बनाने के लिए धन्यवाद.

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बेलहर विधायक रामदेव यादव ने कहा कि वो जनता के लिए हमेशा काम करते रहे हैं और करते रहेंगे. आरजेडी विधायक ने सिचाई, शिक्षा, चिकित्सा, को प्राथमिकता देने की बात कही. वहीं जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने की भी बात कही. इस मौके पर चांदन बस स्टैंड तक कार्यकताओं के भारी भीड़ के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचे. और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

मीडिया से बातचीत करते आरजेडी विधायक

बेलहर सांसद के भाई को किया है परास्त
बता दें कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में बेलहर सीट बांका सांसद गिरधारी यादव की प्रतिष्ठा वाली सीट थी. यहां से सांसद के भाई लाल धारी यादव को जदयू प्रत्याशी थे. वहीं, सांसद के भाई को चुनाव में 22 हजार मतों से हराकर रामदेव यादव ने बेलहर सीट पर कब्जा जमाया है. इसके लिए उन्होंने सभी जाति, धर्म के लोगों को बधाई दिया.

Intro:बेलहर की जनता ने मुझे अपना भरपूर समर्थन दिया है और सामंतवाद परिवारवाद और पूंजीवाद को दरकिनार कर एक सामाजिक कार्यकर्ता को अपना विधायक बनाया है इसलिए मैं जनता की सेवा में पूरी तरह खरा उतरूंगा।--नवनिर्वाचित विधायक रामदेव यादव बेलहर बांका
Body:बांका के बेलहर विधानसभा उप चुनाव में राजद के नवनिर्वाचित विधायक राजद के रामदेव यादव शनिवार को देवघर और बासकीनाथ में बाबा बैजनाथ की पूजा करने के बाद पहली बार चांदन पहुंचे। जहां राजद कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने फूल माला और नारों के साथ उनका भरपूर स्वागत किया। रामदेव यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बेलहर विधानसभा की सभी जनता मतदाता को सबसे पहले मैं बधाई देना चाहता हूं। जिनके द्वारा भाई भतीजावाद सामंतवाद और पूंजीवाद को छोड़कर एक सामाजिक कार्यकर्ता को अपना मत देकर अपना विधायक बनाया है। मैं जनता के लिए हमेशा काम किया हूं। और करता रहूंगा। चाहे वह मामला सिचाई ,शिक्षा, चिकित्सा, किसी भी क्षेत्र की हो मैं उन्हें प्राथमिकता देकर जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा। प्रखंड कार्यालय से पक्की सड़क होते हुए चांदन बस स्टैंड तक कार्यकताओं के भारी भीड़ के साथ अपने चुनाव कार्यालय में आकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। और जनता से मिलकर उन्हें बधाई दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि बेलहर विधानसभा के सभी जनता की जीत है। उनके साथ चांदन के पूर्व प्रमुख पलटन प्रसाद यादव, बेचू यादव, अशोक प्रसाद यादव, आशुतोष कृपा मूर्ति, बैजनाथ यादव, तुलसी रजक, ख़ुर्शीद अंसारी सनाउल शम्सुल सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता जुलूस और स्वागत में शामिल थे।Conclusion:बिहार के उपचुनाव में बांका सांसद गिरधारी यादव की प्रतिष्ठा वाली सीट पर सांसद के भाई लाल धारी यादव को 22000 मतों से हराकर रामदेव यादव ने बेलहर सीट पर कब्जा किया इसके लिए उन्होंने सभी जाति धर्म के लोगों को बधाई दिया।

बाईट-विधायक रामदेव यादव
बिजुअल एंव फोटो
Last Updated : Oct 27, 2019, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.