बांका: जिले के चांदन थाना के बिरनिया पंचायत में आदिवासियों और वन विभाग के बीच जमीन विवाद जल रहा है, जिसे लेकर बुधवार को बेलहर विधायक रामदेव यादव बिरनिया पंचायत के आदिवासी बहुल गांव खेरगढा पहुंचे. जहां उन्होंने आदिवासियों के समर्थन में उनकी समस्या सुनी और सरकार को खरी-खोटी सुनाई.
इस दौरान विधायक ने कहा कि आदिवासियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ये आंदोलन और भी उग्र होगा और हम खुद आदिवासियों के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे.
वन विभाग और आदिवासियों में चल रहा विवाद
बता दें कि एक महीने पहले आदिवासियों द्वारा वन विभाग की जमीन पर पौधे उखाड़ने की घटना में लुरीटांड़ निवासी बालकृष्ण यादव को गिरफ्तार करने से आक्रोशित आदिवासियों ने अपने पारंपरिक हथियारों के साथ थाने का घेराव करते हुए पक्की सड़क को कई घंटे तक जाम किया कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह जाम को हटा दिया था, लेकिन आदिवासियों में आक्रोश बरकरार था. इसी को लेकर विधायक रामदेव यादव खुद बुधवार को गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने गांव वालों की समस्या सुनी.
विधायक ने लागाये सरकार पर आरोप
विधायक रामदेव यादव ने कहा कि बिना किसी कागजात के उस जमीन पर वन विभाग पेड़ लगाना चाहता है, जिस पर आदिवासी बरसों से रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का अंचल कार्यालय और वन विभाग अपनी गलतियों को छिपाने के लिए जबरन आदिवासियों को बेदखल करने की फिराक में है. इसके लिए मैं स्वयं विभाग के अधिकारियों से बात करूंगा और अगर फिर भी विभाग से कुछ किया जाएगा तो हम स्वयं आंदोलन में सबसे आगे रहेंगे और आदिवासियों के सम्मान को बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे.