बांका(अमरपुर): बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके बाद चुनावी हलचल तेज हो गई है. इस क्रम में बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई.
बैठक के दौरान उपस्थित प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर स्थित शौचालय की साफ-सफाई विद्यालय के फंड से अविलंब कराना सुनिश्चित करें. बूथ पर खराब पड़े हुए चापाकलों की पीएचआडी विभाग की ओर से मरम्मती कराई जाएगी. साथ ही जिन बूथों पर शौचालय नहीं है वहां तत्काल पीएचईडी विभाग की ओर से शौचालय निर्माण करना सुनिश्चित किया जाए.
आसपास के स्कूलों के प्रधानाध्यापक रहे मौजूद
मौके पर महमदपुर प्राथमिक विद्यालय, पंसल्ला गांव स्थित प्रोन्नत विद्यालय, लक्ष्मीपुर स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय, भीखनपुर मध्य विद्यालय, बनहारा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने चापाकल खराब होने की शिकायत की. जिसपर मौजूद पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता रबीश कुमार ने अविलंब सभी विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए मरम्मती करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर भवन निर्माण के एसडीओ अजय कुमार तांती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवनारायण ठाकुर, अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे.