बांकाः लॉकडाउन के बीच एक महिला ने गाड़ी पर ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. दोनों फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही था गर्भवती
दरअसल, क्वॉरेंटाइन सेंटर में रही महिला को शुक्रवार सुबह प्रसव पीड़ा के बाद पीएचईडी विभाग के वाहन से कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. लेकिन गाड़ी से उतारने से पहले महिला की पीड़ा काफी बढ़ गई और गाड़ी पर ही डॉक्टर और एएनएम की मदद से उसने बच्चे को जन्म दिया. फिर अस्पताल में दो घंटे ऑब्जरवेशन में रखने के बाद दोनों को सदर अस्पताल भेज दिया गया.
गुजरात से लौटी है महिला
इससे पहले गुरुवार रात महिला को पीड़ा हुई थी. जिसकी सूचना बीडीओ को दी गई. बीडीओ ने पीएचसी की मदद से महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उसके पति ने ऑटो रिजर्व कर उसे वापस क्वॉरेंटाइन सेंटर लेते आाय. पति ने बताया कि सदर अस्पताल में सभी कोरोना को लेकर व्यस्त थे. इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था. फिर संक्रमण का भी खतरा था. इसलिए हम वापस क्वॉरेंटाइन सेंटर आ गए थे.
महिले के पति ने बताया कि वे मूल रूप से कटोरिया प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर गांव के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले गुजरात से लौटे हैं. तब से कटोरिया धर्मशाला स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं.