ETV Bharat / state

Banka Double Murder case: एसपी ने मृतक की पत्नी से की पूछताछ, घटनास्थल का भी लिया जायजा

बांका के डांड़ीपर ललमटिया में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का जायजा किया है. वहीं मामले में दो आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है.

banka
Banka Double Murder case
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:09 PM IST

बांकाः जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र (Katoria Police Station) के डांड़ीपर ललमटिया में हुए गुरुवार को हुए दोहरे हत्याकांड (Double Murder case) के मामले को लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता (Banka SP Arvind Kumar Gupta) ने घटनास्थल का जायजा लिया है. इस दौरान एसपी ने घटना के सभी बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी भी ली. साथ ही वारदात स्थल एवं आस-पास के जगहों का भी बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान एसपी मृतक और आरोपी दोनों के घर भी पहुंचे. हालांकि आरोपी के घर सहित अन्य के घरों में भी ताला लटका हुआ था.

इसे भी पढ़ेंः Banka News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार समेत 2 तस्कर भाई गिरफ्तार

मृतक की पत्नी से एसपी ने की पूछताछ
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने मामले को लेकर बताया कि दोहरे हत्याकांड के बाद डांड़ीपर ललमटिया गांव के हर घर में ताला लटका हुआ है. गांव में मौजूद एक मात्र महिला मृतक विनोद उर्फ टेंटू की बहन सुमिया देवी से हत्याकांड के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई है.

उन्होंने कहा कि महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्याकांड में नामजद सहित अन्य महिला-पुरूष ने दोनों पर घात लगाकर धारदार हथियार से हमला किया था. सभी के हाथों में फरसा, टांगा सहित अन्य धारदार हथियार थे.

दो आरोपियों ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
दोहरे हत्याकांड में नामजद नरेश राय एवं बिंदा राय ने पुलिस की बढ़ती दबिश के चलते बांका कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण की सूचना पर एसपी ने थानाध्यक्ष को दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का निर्देश दिया है. साथ ही घटना में शामिल अन्य नामजद लोगों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया है. फिलहाल पुलिस अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

क्या था मामला?
बता दें कि विगत गुरुवार को प्रकाश राय, नरेश राय, बिंदा राय सहित लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने ललमटिया गांव के मुहाने पर घात लगाकर विनोद उर्फ टेंटू एवं उसके भतीजे रंजीत राय पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. घटना को लेकर कटोरिया थाना में मृतक विनोद की पत्नी निर्मला देवी के फर्द बयान पर प्रकाश राय, नरेश राय, बिंदा राय सहित आठ नामजद और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

बांकाः जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र (Katoria Police Station) के डांड़ीपर ललमटिया में हुए गुरुवार को हुए दोहरे हत्याकांड (Double Murder case) के मामले को लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता (Banka SP Arvind Kumar Gupta) ने घटनास्थल का जायजा लिया है. इस दौरान एसपी ने घटना के सभी बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी भी ली. साथ ही वारदात स्थल एवं आस-पास के जगहों का भी बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान एसपी मृतक और आरोपी दोनों के घर भी पहुंचे. हालांकि आरोपी के घर सहित अन्य के घरों में भी ताला लटका हुआ था.

इसे भी पढ़ेंः Banka News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार समेत 2 तस्कर भाई गिरफ्तार

मृतक की पत्नी से एसपी ने की पूछताछ
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने मामले को लेकर बताया कि दोहरे हत्याकांड के बाद डांड़ीपर ललमटिया गांव के हर घर में ताला लटका हुआ है. गांव में मौजूद एक मात्र महिला मृतक विनोद उर्फ टेंटू की बहन सुमिया देवी से हत्याकांड के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई है.

उन्होंने कहा कि महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्याकांड में नामजद सहित अन्य महिला-पुरूष ने दोनों पर घात लगाकर धारदार हथियार से हमला किया था. सभी के हाथों में फरसा, टांगा सहित अन्य धारदार हथियार थे.

दो आरोपियों ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
दोहरे हत्याकांड में नामजद नरेश राय एवं बिंदा राय ने पुलिस की बढ़ती दबिश के चलते बांका कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण की सूचना पर एसपी ने थानाध्यक्ष को दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का निर्देश दिया है. साथ ही घटना में शामिल अन्य नामजद लोगों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया है. फिलहाल पुलिस अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

क्या था मामला?
बता दें कि विगत गुरुवार को प्रकाश राय, नरेश राय, बिंदा राय सहित लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने ललमटिया गांव के मुहाने पर घात लगाकर विनोद उर्फ टेंटू एवं उसके भतीजे रंजीत राय पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. घटना को लेकर कटोरिया थाना में मृतक विनोद की पत्नी निर्मला देवी के फर्द बयान पर प्रकाश राय, नरेश राय, बिंदा राय सहित आठ नामजद और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.