बांका: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने कटोरिया थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण से पहले एसपी को एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद सिंह की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी बांका द्वारा बेलहर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्षों एवं ओपी अध्यक्ष के साथ बैठक की गई.
ये भी पढ़ें: बांका: पांच दिन से लापता महिला का शव कुएं से बरामद, पति पर हत्या का शक
थानाध्यक्षोें के साथ की बैठक
एसपी ने बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को नक्सल प्रभावित, अति संवेदनशील, सामान्य बूथों का भौतिक सत्यापन करने, जमानत करा कर आए अपराधियों पर निगरानी रखने, साथ ही वांछित अपराधियों के विरूद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने थानों के लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने, क्षेत्र में नियमित गश्ती एवं वाहन चेकिंग करने का भी निर्देश दिया. साथ ही थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की सूची तैयार करने काे कहा है.
ये भी पढ़ें: बांका: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक घायल
पंचायत चुनाव को लेकर निर्देश
वहीं, आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही नक्सल गतिविधि, बैंक व एटीएम पर पैनी नजर रखने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किया गया. इधर होली पर्व को देखते हुए शराब व अवैध बालू उठाव पर हर हालत में सरकार के नियम को बरकरार रखने को कहा गया. मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर मोहम्मद इमानुल्लाह, कटोरिया थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मनीष आनंद, प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार, सुईयां थानाध्यक्ष देवेन्द्र राय, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार आदि मौजूद रहे.