बांका: बिहार के बांका जिले में वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. वह बाइक से रवि फसल सरसों का बीज लेने के लिए बेलहर गया हुआ था. लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.
इलाज के दौरान मौत: जानकारी के अनुसार बांका के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग स्थित बेलहर बस्ती के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर थाना प्रभारी राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
परिजनों में कोहराम मच गया: मृतक की पहचान मुंगेर जिले संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पृथ्थीचक के मुकेश कुमार यादव (23 वर्षीय) पिता- बिनोद यादव के रूप में की गई. मृतक तीन भाई में से सबसे बड़ा था. मंझला भाई राकेश कुमार, छोटा भाई अभिषेक कुमार है. परिजनों ने बताया कि मुकेश कुमार सरसों का बीज लेने के लिए बेलहर गया था. बेलहर से घर लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर जोरदार टक्कर मारकर भाग गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
"अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है."- राजेश कुमार, थाना अध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः Banka News: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक की मौत, बाइक से घर का राशन लाने जा रहा था बाजार
इसे भी पढ़ेंः Banka Road Accident : रिश्तेदार से मिलने रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत