ETV Bharat / state

बांका में मंदिर से अष्टधातु मूर्ति की चोरी, थाना में दिया गया आवेदन - बांका में अष्टधातु मूर्ति चोरी

बांका में मंदिर से अष्टधातु मूर्ति की चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसकी वर्तमान समय में कीमत करीब 40 लाख आंकी जा रही है.

Ashtadhatu idol stolen in banka
Ashtadhatu idol stolen in banka
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 2:22 PM IST

बांका (रजौन): मोरामा-बनगांव पंचायत अंतर्गत पुनसिया बस्ती के ठाकुरबाड़ी से राम जानकी और लक्ष्मण भगवान की अष्टधातु की मूर्ति की चोरी कर ली गयी है. घटना की जानकारी ठाकुरबाड़ी के पुजारी को पूजा करने के लिए पहुंचने के क्रम में शनिवार को मिली.

थाना में दिया गया आवेदन
अष्टधातु से निर्मित राम जानकी, लक्ष्मण भगवान की मूर्ति ठाकुरबारी के मंदिर परिसर में नहीं पाए जाने पर ठाकुरबाड़ी के सेवायत भीम मंडल, सुनील नारायण मंडल, काली प्रसाद मंडल, कौशल किशोर मंडल ने शनिवार की शाम थाना पहुंचकर अष्टधातु मूर्ति चोरी से संबंधित आवेदन दिया है. अष्ट धातु का वजन करीब पांच से छह किलोग्राम था. जिसकी वर्तमान समय में कीमत करीब 40 लाख आंकी जा रही है.

"मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी. बता दें इसके पूर्व असौता के मंदिर से भी एक जनवरी 2020 की रात और 17 फरवरी 2018 सिंहनान दक्षिण टोला स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी से मूर्ति चोरी हुई थी. पुलिस द्वारा आज तक किसी भी मूर्ति चोरी मामले का पर्दाफाश नहीं की जाने को लेकर मूर्ति चोर गिरोह की सक्रियता से भगवान भी सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं"- बुद्धदेव पासवान, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: पटना: जयंती पर याद किये गये जननायक कर्पूरी ठाकुर, DM ने दी श्रद्धांजलि

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
बता दें करीब एक दशक पूर्व खैरा डेहरी के प्रसिद्ध मंदिर से अष्ट धातु से निर्मित करोड़ों रुपये की मूर्ति चोरी हो गई थी. इस चोरी के अलावे कई मंदिरों और ठाकुरबाड़ियों से मूर्ति चोरी हो चुकी है. कुछ मामले को छोड़कर किसी मामले का खुलासा नहीं हो सका है. मूर्ति चोरी घटना से प्रखंड वासियों में दहशत का माहौल है.

बांका (रजौन): मोरामा-बनगांव पंचायत अंतर्गत पुनसिया बस्ती के ठाकुरबाड़ी से राम जानकी और लक्ष्मण भगवान की अष्टधातु की मूर्ति की चोरी कर ली गयी है. घटना की जानकारी ठाकुरबाड़ी के पुजारी को पूजा करने के लिए पहुंचने के क्रम में शनिवार को मिली.

थाना में दिया गया आवेदन
अष्टधातु से निर्मित राम जानकी, लक्ष्मण भगवान की मूर्ति ठाकुरबारी के मंदिर परिसर में नहीं पाए जाने पर ठाकुरबाड़ी के सेवायत भीम मंडल, सुनील नारायण मंडल, काली प्रसाद मंडल, कौशल किशोर मंडल ने शनिवार की शाम थाना पहुंचकर अष्टधातु मूर्ति चोरी से संबंधित आवेदन दिया है. अष्ट धातु का वजन करीब पांच से छह किलोग्राम था. जिसकी वर्तमान समय में कीमत करीब 40 लाख आंकी जा रही है.

"मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी. बता दें इसके पूर्व असौता के मंदिर से भी एक जनवरी 2020 की रात और 17 फरवरी 2018 सिंहनान दक्षिण टोला स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी से मूर्ति चोरी हुई थी. पुलिस द्वारा आज तक किसी भी मूर्ति चोरी मामले का पर्दाफाश नहीं की जाने को लेकर मूर्ति चोर गिरोह की सक्रियता से भगवान भी सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं"- बुद्धदेव पासवान, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: पटना: जयंती पर याद किये गये जननायक कर्पूरी ठाकुर, DM ने दी श्रद्धांजलि

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
बता दें करीब एक दशक पूर्व खैरा डेहरी के प्रसिद्ध मंदिर से अष्ट धातु से निर्मित करोड़ों रुपये की मूर्ति चोरी हो गई थी. इस चोरी के अलावे कई मंदिरों और ठाकुरबाड़ियों से मूर्ति चोरी हो चुकी है. कुछ मामले को छोड़कर किसी मामले का खुलासा नहीं हो सका है. मूर्ति चोरी घटना से प्रखंड वासियों में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.