ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से आंगनबाड़ी सेविका की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - करंट लगने से आंगनबाड़ी सेविका की मौत

बांका में छत पर कपड़ा सुखाने गई एक महिला की बिजली की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतिका आंगनबाड़ी सेविका के पद पर काम करती थी.

करंट लगने से महिला की मौत
करंट लगने से महिला की मौत
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 3:15 PM IST

बांका : बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगारु जबड़ा गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है. मृत महिला की पहचान संजय झा की 45 वर्षीय पत्नी रीता कुमारी के रूप में हुई है. मृतिका महिला अंगारु जबड़ा गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के पद पर कार्यरत थी.

करंट लगने से आंगनबाड़ी सेविका की मौत
जानकारी के अनुसार महिला गीला कपड़ा सुखाने छत पर गई थी. हेंगर पर कपड़ा पसारने के दौरान ही गीला कपड़ा नंगे तार पर चला गया और महिला इसकी चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गई. छत पर आवाज होते ही परिजन दौड़े. शोर होने पर ग्रामीणों ने तुरंत बिजली काट दी और आनन-फानन में महिला को बौंसी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉ. पंकज कुमार ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि महिला को मृत अवस्था में ही लाया गया था. सूचना मिलने पर सीडीपीओ पुतुल कुमारी भी अस्पताल पहुंची. इधर महिला की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और पति व दो बेटा सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- बांका: पांच दिन से लापता महिला का शव कुएं से बरामद, पति पर हत्या का शक

आकस्मिक मृत्यु होने होने पर चार लाख देने का है प्रावधान
सीडीपीओ पुतुल कुमारी ने बताया कि सेविका की आकस्मिक मृत्यु होने होने पर विभागीय स्तर से चार लाख मिलने का प्रावधान है. इसकी अनुशंसा डीएम स्तर पर होता है. सीडीपीओ ने आगे बताया कि मृतिका को विभागीय स्तर पर चार लाख का लाभ दिलाने के लिए डीएम को पत्र देकर अनुशंसा करने के लिए आग्रह किया जाएगा. थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजने की तैयारी की जा रही है. परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बांका : बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगारु जबड़ा गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है. मृत महिला की पहचान संजय झा की 45 वर्षीय पत्नी रीता कुमारी के रूप में हुई है. मृतिका महिला अंगारु जबड़ा गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के पद पर कार्यरत थी.

करंट लगने से आंगनबाड़ी सेविका की मौत
जानकारी के अनुसार महिला गीला कपड़ा सुखाने छत पर गई थी. हेंगर पर कपड़ा पसारने के दौरान ही गीला कपड़ा नंगे तार पर चला गया और महिला इसकी चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गई. छत पर आवाज होते ही परिजन दौड़े. शोर होने पर ग्रामीणों ने तुरंत बिजली काट दी और आनन-फानन में महिला को बौंसी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉ. पंकज कुमार ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि महिला को मृत अवस्था में ही लाया गया था. सूचना मिलने पर सीडीपीओ पुतुल कुमारी भी अस्पताल पहुंची. इधर महिला की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और पति व दो बेटा सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- बांका: पांच दिन से लापता महिला का शव कुएं से बरामद, पति पर हत्या का शक

आकस्मिक मृत्यु होने होने पर चार लाख देने का है प्रावधान
सीडीपीओ पुतुल कुमारी ने बताया कि सेविका की आकस्मिक मृत्यु होने होने पर विभागीय स्तर से चार लाख मिलने का प्रावधान है. इसकी अनुशंसा डीएम स्तर पर होता है. सीडीपीओ ने आगे बताया कि मृतिका को विभागीय स्तर पर चार लाख का लाभ दिलाने के लिए डीएम को पत्र देकर अनुशंसा करने के लिए आग्रह किया जाएगा. थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजने की तैयारी की जा रही है. परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.