बांका(बेलहर): जिले के बेलहर थाना अंतर्गत साहिबगंज बाजार में मिठाई दुकान पर काम करने वाले 18 साल के युवक की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है. बेलहर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा है. वहीं युवक के परिजनों ने मिठाई दुकानदार पर हत्या का आरोप लगाया है.
युवक की पहचान नीमिया गांव निवासी भुवनेश्वर खैरा के 18 साल के बेटे इशर खैरा के रूप में हुई है. युवक साहिबगंज बाजार में विनोद पंडित की मिठाई दुकान पर काम करता था. बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
परिजनों ने मिठाई दुकानदार पर लगाया हत्या का आरोप
परिजनों के मुताबिक इशर खैरा सोमवार को दिनभर ठीक-ठाक रहा. रात में अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. सूचना मिलते ही परिजन साहिबगंज बाजार स्थित मिठाई दुकान से इलाज के लिए बांका लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. परिवार वालों ने मिठाई दुकानदार पर ही हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने अभी मौत के कारणों के बारे में नहीं बताया है. फिलहाल परिजनों की सूचना पर बेलहर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा खुलासा
बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि युवक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि युवक की हत्या हुई है या किसी गंभीर बीमारी से मौत हुई है. मृतक के परिजनों से आवेदन भी मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने मिठाई दुकानदार पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल सत्यता की जांच कराई जा रही है.