बांका: जिले के कन्या इन्टर स्तरीय विद्यालय में अमेरिकी वैज्ञानिक विपुल कुमार सिंह स्मार्ट क्लास की जानकारी लेने के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने जिलाधिकारी की और से शुरुआत की गई उन्नयन योजना के अंतर्गत हो रही पढ़ाई के बारे में भी जानकारी लिया. कार्यक्रम जिलाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुई थी.
उन्नयन क्लास देख जताई खुशी
अमेरिकी वैज्ञानिक विपुल कुमार ने स्मार्ट क्लास के जरिए उन्नयन की पढ़ाई देख अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने जिलाधिकारी की ओर से शुरू किए गए उन्नयन की पढ़ाई को अमेरिका की पढ़ाई से कम नहीं बताया. उन्होंने कहा कि संसाधन की कमी के बावजूद ऐसी पढ़ाई के लिए बांका के जिलाधिकारी और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं. अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा कि वे जल्दी ही कुछ नई तकनीक की जानकारी बांका के साथ साझा करेंगे. जिससे जिला अपना नाम और ऊंचा कर सके.
'संसाधन की कमी योग्यता को नहीं रोक सकती'
मौके पर अमेरिकी वैज्ञानिक विपुल कुमार सिंह की पत्नी और बेटे भी मौजूद रहे. इसके अलावा बीडीओ दुर्गाशंकर, सीओ शंभु शरण राय, पीओ सुरेश पासवान, स्कूल की प्राचार्या सुमन सिंह सहित सारे शिक्षक जन मौजूद रहे. विपुल कुमार सिंह के बेटे ओजस कुमार ने भी छात्राओं को कई तरह की जानकारी दी. उन्होंने छात्राओं को बताया कि संसाधन की कमी योग्यता को नहीं रोक सकती है. इसलिए हमें सिर्फ धैर्य और साहस के साथ आगे की ओर अग्रसर होना होगा.