ETV Bharat / state

बांकाः बंद हुए क्वारंटीन सेंटर के राशन और टेंट वालों का अब तक नहीं हुआ भुगतान

अमरपुर प्रखंड में संचालित क्वारंटीन सेंटर में राशन और टेंट का सामान उपलब्ध करवाने वालों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. पैसे के लिए सभी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 5:41 PM IST

बांका
बांका

बांकाः जिले में प्रवासियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाए गए थे. जिसे सरकार के निर्देश के बाद बंद कर दिया गया. इन सेंटरों पर राशन और अन्य सामान उपलब्ध कराने वालों का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है. अमरपुर प्रखंड के राशन दुकानदार और टेंट संचालक पैसे की वसूली के लिए अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

सीओ दफ्तर का लगा रहे चक्कर
राशन दुकान चलाने वाले रवि कुमार ने बताया कि क्वारंटीन सेंटर में 10 लाख 30 हजार रुपए का सामान दिया था. पैसे की मांग करने पर सीओ बोलता है कि नया नाजिर आएगा तब भुगतान हो पाएगा. जबकि नाजिर से कहता है कि एक से दो दिनों में भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन किया नहीं जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

नहीं हो रही सुनवाई
एक अन्य दुकानदार श्याम साह लेहरी ने बताया कि सीओ और नाजीर के आग्रह पर पांच बार में 1 लाख 20 हजार रुपए का सामान दिया था. 15 दिन में भुगतान करने की बात कही गई थी. अभी तम मात्र 40 हजार रुपए ही दिया गया है. पिछले दो महीने से बकाया राशि के भुगतान के लिए भटक रहे है. सीओ का कहना है नाजीर देगा और नाजीर का कहना है सीओ देगा. उन्होंने कहा कि महाजन से कर्ज लेकर सामान दिया था. अब महाजन भी रोजाना तंग करने लगे हैं.

कैमरे के सामने नहीं आए सीओ
टेंट हाउस संचालक गौतम कुमार, जो दो क्वारंटीन सेंटर चला रहे थे. पैसे की जरूरत पड़ने पर नाजीर ने ओम श्री गणेश राइस मिल के नाम से 50 हजार का चेक थमा दिया. यहां सवाल उठता है जब राशि सीओ सुनील कुमार साह को भुगतान करना था तो नाजिर ने किस बिनाह पर राइस मिल का चेक टेंट हाउस संचालक को थमाया. इस मामले को लेकर सुनील कुमार साह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने सिर्फ यही बताया कि पुराने नाजीर के तबादले के चलते भुगतान में देरी हुई है. जिला से पैसे की मांग की गई है. जैसे ही नए नाजीर को वित्तीय अधिकार मिलेगा भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

बांकाः जिले में प्रवासियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाए गए थे. जिसे सरकार के निर्देश के बाद बंद कर दिया गया. इन सेंटरों पर राशन और अन्य सामान उपलब्ध कराने वालों का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है. अमरपुर प्रखंड के राशन दुकानदार और टेंट संचालक पैसे की वसूली के लिए अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

सीओ दफ्तर का लगा रहे चक्कर
राशन दुकान चलाने वाले रवि कुमार ने बताया कि क्वारंटीन सेंटर में 10 लाख 30 हजार रुपए का सामान दिया था. पैसे की मांग करने पर सीओ बोलता है कि नया नाजिर आएगा तब भुगतान हो पाएगा. जबकि नाजिर से कहता है कि एक से दो दिनों में भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन किया नहीं जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

नहीं हो रही सुनवाई
एक अन्य दुकानदार श्याम साह लेहरी ने बताया कि सीओ और नाजीर के आग्रह पर पांच बार में 1 लाख 20 हजार रुपए का सामान दिया था. 15 दिन में भुगतान करने की बात कही गई थी. अभी तम मात्र 40 हजार रुपए ही दिया गया है. पिछले दो महीने से बकाया राशि के भुगतान के लिए भटक रहे है. सीओ का कहना है नाजीर देगा और नाजीर का कहना है सीओ देगा. उन्होंने कहा कि महाजन से कर्ज लेकर सामान दिया था. अब महाजन भी रोजाना तंग करने लगे हैं.

कैमरे के सामने नहीं आए सीओ
टेंट हाउस संचालक गौतम कुमार, जो दो क्वारंटीन सेंटर चला रहे थे. पैसे की जरूरत पड़ने पर नाजीर ने ओम श्री गणेश राइस मिल के नाम से 50 हजार का चेक थमा दिया. यहां सवाल उठता है जब राशि सीओ सुनील कुमार साह को भुगतान करना था तो नाजिर ने किस बिनाह पर राइस मिल का चेक टेंट हाउस संचालक को थमाया. इस मामले को लेकर सुनील कुमार साह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने सिर्फ यही बताया कि पुराने नाजीर के तबादले के चलते भुगतान में देरी हुई है. जिला से पैसे की मांग की गई है. जैसे ही नए नाजीर को वित्तीय अधिकार मिलेगा भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.