बांका: जिले में शराब तस्कर लगभग हर रास्ते में सक्रिय हैं. वहीं पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम भी इसे रोकने के लिए प्रयासरत है. इसी क्रम में शनिवार की शाम तीन जगहों पर बड़ी मात्रा में शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पहली घटना पंजवारा थाना की है. जहां एक कार से 16 पेटी शराब जब्त की गई है. हालांकि कार चालक भागने में सफल रहा.
12 बोतल विदेशी शराब जब्त
उत्पाद टीम के अवर निरीक्षक मद्यनिषेध प्रमोद कुमार ने समुखिया मोड़ पर पीछा करते हुए एक बाइक से 12 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही चालक राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस दौरान बाइक पर सवार एक अन्य डब्लू कुमार भागने में सफल रहा.
शराब तस्कर गिरफ्तार
डब्लू कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक और डब्लू कुमार दोनो बांका के चक्कडीह के निवासी हैं. जबकि भागलपुर हंसडीहा मार्ग पर बाराहाट थानांतर्गत गैस गोदाम के पास अपाची बाइक से 24 बोतल शराब बरामद की गई है. जिसमें नीलेश कुमार मायागंज भागलपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है. बांका उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग और पुलिस की सक्रियता से शराब तस्कर सफल नहीं हो रहे हैं. इसलिए रोजाना पकड़े जा रहे हैं.