बांका (कटोरिया): एड्स जागरुकता सप्ताह (17 से 23 दिसंबर) के तहत गर्भवती महिलाओं से बच्चे में होने वाली एचआईवी संक्रमण की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. रेफरल अस्पताल कटोरिया से एड्स जागरुकता रथ को क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया.
अस्पताल परिसर से रवाना
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (प्रशासनिक) डॉ. विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इस एड्स जागरुकता रथ को अस्पताल परिसर से रवाना किया. इस रथ के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि यदि गर्भवती माता एचआईवी संक्रमित हैं, तो उनके बच्चे को संक्रमण से कैसे बचाया जा सके.
"लोगों के मन में एड्स को लेकर विभिन्न भ्रांतियां है. रथ में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को यह बताया जायेगा कि एड्स छूने, साथ खाने या साथ बैठने से नहीं फैलता है. चिन्हित स्थानों पर कैंप लगाकर गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर, शुगर, एचआईवी आदि की निशुल्क जांच भी की जाएगी"- डॉ. विनोद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (वित्त) डॉ. दीपक भगत, हेल्थ मैनेजर भरत भूषण चौधरी, डॉ. एसडी मंडल, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. कृपासिंधु, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. राकेश रंजन विद्यार्थी, यूनिसेफ के प्रभाष कुमार कश्यप, केयर इंडिया के आलोक रंजन, गंगोत्री कुमारी आदि मौजूद रहे.