ETV Bharat / state

बांका: SDM ने चलाया छापेमारी अभियान, 24 से अधिक ओवरलोडेड वाहन जब्त - ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध छापेमारी

इन दिनों जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं जिले में छापेमारी अभियान चलाकर ओवरलोडेड वाहन जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ट्रैक्टक जब्त
ट्रैक्टक जब्त
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:32 AM IST

बांका: एसडीएम मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 24 से अधिक अवैध बालू लोड वाहनों को जब्त किया गया. बता दें कि वाहन के कागजात और चालान न रहने पर प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर फाइन तक वसूला जाएगा.

इसे भी पढ़ें: कटिहारः दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर और खलासी की मौत

जिला प्रशासन अलर्ट
रजौन में पुलिस वाहन पर बालू माफिया के माध्यम से हमला किए जाने के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने और बालू माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों के माध्यम से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एसडीएम मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने देर रात विभिन्न हिस्सों में छापेमारी अभियान चलाया. साथ ही 24 से अधिक अवैध बालू लोड वाहनों को जब्त किया गया है.

ट्रैक्टक जब्त.
ट्रैक्टक जब्त.

15 ट्रैक्टर जब्त
बेलहर जाने वाली सड़क पर अवैध तरीके से बालू ढुलाई की सूचना मिली थी. शहर से कुछ ही दूरी पर छापेमारी अभियान चलाकर 15 ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. छापेमारी अभियान को देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. सभी ट्रैक्टर को जब्त करते हुए अनुमंडल परिसर में रखा गया है. साथ ही वाहन मालिकों का पता लगाया जा रहा है. जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहार की जेलों में सुबह से छापेमारी, जिलों के DM-SP कर रहे लीड

जब्त वाहनों से वसूला जाएगा जुर्माना
अवैध बालू उत्खनन पर नकेल कसने और इसमें संलिप्त माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिले में एक भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन नहीं होने दिया जाएगा. जिसके लिए लागातार कार्रवाई की जा रही है. जब्त ट्रैक्टर के मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सही चालान और कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी. -मनोज कुमार चौधरी, एसडीएम

बांका: एसडीएम मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 24 से अधिक अवैध बालू लोड वाहनों को जब्त किया गया. बता दें कि वाहन के कागजात और चालान न रहने पर प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर फाइन तक वसूला जाएगा.

इसे भी पढ़ें: कटिहारः दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर और खलासी की मौत

जिला प्रशासन अलर्ट
रजौन में पुलिस वाहन पर बालू माफिया के माध्यम से हमला किए जाने के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने और बालू माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों के माध्यम से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एसडीएम मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने देर रात विभिन्न हिस्सों में छापेमारी अभियान चलाया. साथ ही 24 से अधिक अवैध बालू लोड वाहनों को जब्त किया गया है.

ट्रैक्टक जब्त.
ट्रैक्टक जब्त.

15 ट्रैक्टर जब्त
बेलहर जाने वाली सड़क पर अवैध तरीके से बालू ढुलाई की सूचना मिली थी. शहर से कुछ ही दूरी पर छापेमारी अभियान चलाकर 15 ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. छापेमारी अभियान को देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. सभी ट्रैक्टर को जब्त करते हुए अनुमंडल परिसर में रखा गया है. साथ ही वाहन मालिकों का पता लगाया जा रहा है. जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहार की जेलों में सुबह से छापेमारी, जिलों के DM-SP कर रहे लीड

जब्त वाहनों से वसूला जाएगा जुर्माना
अवैध बालू उत्खनन पर नकेल कसने और इसमें संलिप्त माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिले में एक भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन नहीं होने दिया जाएगा. जिसके लिए लागातार कार्रवाई की जा रही है. जब्त ट्रैक्टर के मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सही चालान और कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी. -मनोज कुमार चौधरी, एसडीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.