बांका (कटोरिया): एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एएसपी अभियान पीके उपाध्याय और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के निर्देश पर एसएसबी और आनंदपुर ओपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई हुई. जिसमें फरार नक्सली रामायण तुरी को चंदुआरी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आनंदपुर ओपी में कांड संख्या 135/2017 में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और नक्सली एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है.
नक्सली से गहन पूछताछ
गिरफ्तार नक्सली रामायण तुरी से पुलिस टीम गहन पूछताछ भी कर रही है. छापेमारी अभियान में सूईय एसएसबी कैंप के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और आनंदपुर ओपीध्यक्ष सतीश कुमार दल-बल के साथ शामिल थे.
विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार
गत 4 सितंबर 2017 को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के करमटांड़ जंगल से नक्सली साधु खैरा उर्फ साधु पुझार को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था. उक्त कांड में दर्ज प्राथमिकी में चंदुआरी गांव निवासी नक्सली रामायण तुरी भी अभियुक्त है. करमटांड़ गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर घने जंगल में जमीन के नीचे गाड़ कर 6 प्लास्टिक जरकिन में विस्फोटक पदार्थ को रखा गया था.
पहले भी जा चुका है जेल
जिस गिरफ्तार नक्सली साधु खैरा उर्फ साधु पुझार ग्राम कटहराटांड की निशानदेही पर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था, वह गत 21 फरवरी 2017 को पुलिस एनकाउंटर में मारे गए एरिया कमांडर मंटू खैरा का रिश्ते में ममिया ससुर भी है.
आशंका जताई गयी थी कि नक्सली संगठन ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से ही विस्फोटक को यहां रखा गया था. गिरफ्तार नक्सली रामायण तुरी पूर्व में भी नक्सली एक्ट के तहत दर्ज मामले में जेल जा चुका है. उसके खिलाफ आनंदपुर ओपी में कांड सं 3/2017 में भी प्राथमिकी दर्ज है.