बांकाः साइबर अपराध से जुड़े मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर अपराधी अब आम इंसान के खाते पर भी नजर बनाए हुए हैं. ताजा मामला शंभूगंज थाना क्षेत्र का है. यहां वंशीपुर गांव निवासी गुंजन कुमार सिंह के खाते से साइबर अपराधियों ने 76 हजार रुपये खाते से उड़ा लिए.
76 हजार रुपये की साइबर ठगी
पीड़ित गुंजन कुमार सिंह ने बताया कि जीओ कंपनी का अभिकर्ता बनकर एक व्यक्ति ने अंजान नंबर 9883045726 से कॉल किया. कॉल के दौरान व्यक्ति ने कहा कि आपका जिओ का रिचार्ज खत्म हो गया है और इसे चालू रखने के लिए मात्र दस रुपए का बैलेंस जमा कर दें. उसके झांसे में आकर गुंजन कुमार सिंह ने जिओ एप के माध्यम से दस रुपए का रिचार्ज कर दिया. इसके थोड़ी देर में उनके बचत खाते के सारे रुपये गायब हो गए.
अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया मामला
गुंजन कुमार सिंह ने बताया कि उनके खाते में 76 हजार रुपये थे.पीड़ित युवक मर्चेंट नेवी में कार्यरत है. मामले को लेकर पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध शंभूगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले चटमाडीह गांव की एक महिला के खाते से 55 हजार और रेलवे कर्मी के खाते से 28 हजार 500 का साइबर फ्रॉड हो चुका है.
साइबर क्राइम से बचने के लिए अहम जानकारी
बिहार में लॉकडाउन के बाद से लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.
- साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260
- बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098
- @cyberdost ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं.