बांका: चांदन थाना अंतर्गत एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से पिस्टल दिखाकर 72 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. गुरुवार दोपहर को फाइनेंस कर्मी कम्पनी द्वारा चलाये जा रहे गांव में ग्रुप के माध्यम से लोगों को सूद पर लगाए गए पैसे वसूली कर लौट रहा था. वह परसिया के घने जंगलों के रास्ते मानिकपुर होते हुए अपने कार्यालय कटोरिया जा रहा था. जहां बीच जंगल में पहले से घात लगाए दो अज्ञात लुटेरे आए और पिस्टल की नोक पर युवक से रुपये लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- छपरा में बदमाशों का हौसला बुलंद, CSP केंद्र से हथियार के बल पर 2 लाख रुपये की लूट
72 हजार 608 रुपये की लूट
पीड़ित की पहचान निशीकांत कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित ने बताया कि लुटेरों ने जगंल में बाइक रोकने का इशारा किया और रुकते ही उसकी डिक्की में रखे 72 हजार 608 रुपये लूटकर फरार हो गए. उस दौरान लुटेरे युवक द्वारा कर्मी का मोबाइल भी लेकर भागने लगा. लेकिन कुछ ही दूरी पर मोबाइल फेंक कर दोनों लुटेरे मानिकपुर के रास्ते भाग गए. घटना के बाद पीड़ित निशिकांत ने अपने सीनियर बीएम अजहरुद्दीन को इस लूट की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार कटोरिया एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जितने भी सीएसपी संचालक या अन्य फाइनेंस कंपनियां है. किसी प्रकार की अप्रिय घटना या लूटपाट होने के दो घंटे बाद पुलिस को जानकारी देतीं है. जिससे लुटेरा भागने में सफल हो जाते हैं, जो एक गंभीर विषय है. फिर भी पुलिस काफी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.