बांका: 70वां राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत बांका के आरएमके इंटर स्कूल मैदान में की गई. डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दीप जलाकर टूर्नामेंट की शुरुआत की. पहला मैच जमुई और शेखपुरा के बीच खेला गया, जिसमें जमुई ने शेखपुरा को 5-1 से हराया.
फिजिकल फिटनेस होती जा रही दूर
फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि मोबाइल के इस दौर में फिजिकल एक्टिविटी लोगों से बहुत दूर होती चली जा रही है. शिवहर और जमुई टीम के खिलाड़ी के फिटनेस को देखकर डीएम काफी प्रभावित हुए. उन्होंने फिटनेस के लिए दोनों टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी.
40 टीमें ले रही हैं हिस्सा
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत रविवार को की गई. यह टूर्नामेंट जिले के 6 खेल मैदानों में 22 दिसंबर तक चलेगा. टूर्नामेंट में कुल 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 36 टीम जिले से और 4 टीम रेलवे से है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच शहर के आरएमके इंटर स्तरीय खेल मैदान में खेला जाएगा.
इन स्थानों पर खेला जाएगा फुटबॉल मैच
जिले के कुल 6 मैदानों में फुटबॉल टूर्नामेंट होना है. इसमें बांका के आरएमके इंटर स्तरीय मैदान के अलावा बाराहाट का भेड़ामोड़, अमरपुर का इंग्लिशमोड़,कटोरिया का हाई स्कूल खेल मैदान, सामुखियामोड़ का महेंद्र गोप मैदान और शंभूगंज का कुर्मा खेल मैदान शामिल है.
यह भी पढ़ें- प्याज के बाद अब लहसुन की बारी, बिहार में वैन से 64 बोरी लहसुन की लूट
बेहतर की गई है खेल की तैयारी
राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बेहतरीन तैयारी की गई है. फूटबॉल संघ के अध्यक्ष ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने में सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है. फुटबॉल टूर्नामेंट के बेहतर आयोजन में बांका का प्रमुख स्थान रहा है. पारदर्शी तरीके से टूर्नामेंट का आयोजन कराने के लिए नेशनल लेवल के रेफरी को बुलाया गया है.