ETV Bharat / state

बांका में बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 7 ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर जब्त - Action against illegal sand mining

अमरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू खनन की लगातार शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई. इसमें 7 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया.

7 sand-laden tractors seized in Banka
7 sand-laden tractors seized in Banka
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:14 AM IST

बांका: अवैध बालू के कारोबार को लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की गई. इसमें अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बालू घाटों पर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान अवैध बालू लदे 7 ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को मंत्री रामसूरत राय ने दिया 'दो-दो हाथ' करने का चैलेंज

बता दें कि दोनों अधिकारियों ने तारडीह गांव से 5 और बिरमा बालू घाट से 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है. अवैध बालू के कारोबार के खिलाफ की गई कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.

सात ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र के कई बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसी वजह से स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई. इसमें सात ओवरलोडेड अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. ग्रामीणों की माने तो प्रतिदिन शाम ढलते ही माफियाओं के जमावड़ा मालदेवचक घाट, किशनपुर घाट, चोकर घाट पर लग जाता है और रात 10 बजने के बाद माफिया सलेमपुर, गलिमपुर, महमदपुर, बनियाचक, डुमरामा और डाउटवाटी के रास्ते से ट्रैक्टर में अवैध बालू लोड कर ले जाते हैं. वहीं, ट्रैक्टरों की शोर से रात में ग्रामीणों का जीना मुहाल हो जाता है.

जब्त ट्रैक्टर और वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज

इसके अलावा एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के मालिक और चालक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. बालू माफियाओं की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस की ओर से रेकी भी की जा रही है. बालू माफियाओं की पहचान की जिम्मेदारी अमरपुर थानाध्यक्ष का दी गई है.

बांका: अवैध बालू के कारोबार को लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की गई. इसमें अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बालू घाटों पर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान अवैध बालू लदे 7 ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को मंत्री रामसूरत राय ने दिया 'दो-दो हाथ' करने का चैलेंज

बता दें कि दोनों अधिकारियों ने तारडीह गांव से 5 और बिरमा बालू घाट से 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है. अवैध बालू के कारोबार के खिलाफ की गई कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.

सात ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र के कई बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसी वजह से स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई. इसमें सात ओवरलोडेड अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. ग्रामीणों की माने तो प्रतिदिन शाम ढलते ही माफियाओं के जमावड़ा मालदेवचक घाट, किशनपुर घाट, चोकर घाट पर लग जाता है और रात 10 बजने के बाद माफिया सलेमपुर, गलिमपुर, महमदपुर, बनियाचक, डुमरामा और डाउटवाटी के रास्ते से ट्रैक्टर में अवैध बालू लोड कर ले जाते हैं. वहीं, ट्रैक्टरों की शोर से रात में ग्रामीणों का जीना मुहाल हो जाता है.

जब्त ट्रैक्टर और वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज

इसके अलावा एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के मालिक और चालक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. बालू माफियाओं की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस की ओर से रेकी भी की जा रही है. बालू माफियाओं की पहचान की जिम्मेदारी अमरपुर थानाध्यक्ष का दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.