ETV Bharat / state

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो को मारी टक्कर, 6 घायल, एक की हालत नाजुक - 6 injured in road accident

जिलेबिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से ऑटो को जोरदार टक्कर दी. जिसके चलते ऑटो में सवार एक ही परिवार के आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से एक की हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.

बांका
बांका
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 4:36 AM IST

बांका: जिले बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर बड़ी दुर्घटना घटित हुई है. जिलेबियामोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके चलते ऑटो में सवार एक ही परिवार के आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ऑटो चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल को बेलहर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया. जिसमें एक कि गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी घायल जमुई जिले के खिलार के रहने वाला बताए जाते हैं.

दुर्घटना में छह लोग हुए घायल
जानकारी के अनुसार जमुई जिला के खिलार गांव से एक ही ऑटो पर सवार होकर सभी लोग बांका के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोगांय गांव अपने संबंधी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. श्राद्ध समाप्त होने के बाद उसी ऑटो पर सवार होकर पूरा परिवार वापस अपने घर खिलार लौट रहे थे. इसी क्रम में जिलेबिया मोड़ के पास देवघर की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो ने पीछे से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गई और उसपर सवार छह लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: पीएचइडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने विपक्ष के आरोपों को बताया झूठा, कहा- निरीक्षण स्थल पर खुद था मौजूद

पथ निर्माण विभाग ने नहीं लगाया है संकेतात्मक बोर्ड
इलाज के क्रम में परिजनों ने बताया कि सपरिवार लोगांय गांव अपने संबंधी के यहां श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे. जहां पूरा परिवार रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गया. ऑटो में सवार चांदो किस्कू, शांति देवी, अनिता देवी, अवनीश कुमार, अनुज कुमार और रानी किस्कू घायल हुए हैं.

बता दें कि जिलेबियामोड़ पहाड़ बांका जिले के सबसे डेंजर जोन में आता है. जहां लगातार दुर्घटनाएं होते रहती हैं. सोमवार को भी पिकअप वाहन पलट जाने से 18 श्रद्धालु घायल हो गए थे. जिसमें से गंभीर रूप से जख्मी छह व्यक्तियों को भागलपुर रेफर कर दिया गया था. लेकिन पथ निर्माण विभाग ने अभी तक वहां एक भी संकेतात्मक बोर्ड नहीं लगाया है, जबकि आए दिन वहां सड़क हादसे होते रहते हैं.

बांका: जिले बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर बड़ी दुर्घटना घटित हुई है. जिलेबियामोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके चलते ऑटो में सवार एक ही परिवार के आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ऑटो चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल को बेलहर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया. जिसमें एक कि गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी घायल जमुई जिले के खिलार के रहने वाला बताए जाते हैं.

दुर्घटना में छह लोग हुए घायल
जानकारी के अनुसार जमुई जिला के खिलार गांव से एक ही ऑटो पर सवार होकर सभी लोग बांका के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोगांय गांव अपने संबंधी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. श्राद्ध समाप्त होने के बाद उसी ऑटो पर सवार होकर पूरा परिवार वापस अपने घर खिलार लौट रहे थे. इसी क्रम में जिलेबिया मोड़ के पास देवघर की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो ने पीछे से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गई और उसपर सवार छह लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: पीएचइडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने विपक्ष के आरोपों को बताया झूठा, कहा- निरीक्षण स्थल पर खुद था मौजूद

पथ निर्माण विभाग ने नहीं लगाया है संकेतात्मक बोर्ड
इलाज के क्रम में परिजनों ने बताया कि सपरिवार लोगांय गांव अपने संबंधी के यहां श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे. जहां पूरा परिवार रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गया. ऑटो में सवार चांदो किस्कू, शांति देवी, अनिता देवी, अवनीश कुमार, अनुज कुमार और रानी किस्कू घायल हुए हैं.

बता दें कि जिलेबियामोड़ पहाड़ बांका जिले के सबसे डेंजर जोन में आता है. जहां लगातार दुर्घटनाएं होते रहती हैं. सोमवार को भी पिकअप वाहन पलट जाने से 18 श्रद्धालु घायल हो गए थे. जिसमें से गंभीर रूप से जख्मी छह व्यक्तियों को भागलपुर रेफर कर दिया गया था. लेकिन पथ निर्माण विभाग ने अभी तक वहां एक भी संकेतात्मक बोर्ड नहीं लगाया है, जबकि आए दिन वहां सड़क हादसे होते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.